गोंडा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. परिषद के कार्यकर्ता डिग्री कॉलेज चौराहे पर आमरण अनशन पर बैठ गये. एबीवीपी के शिवम पांडे ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एलबीएस कॉलेज में अपनी मांगों के बारे में साल 2017 से ज्ञापन सौंप रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगें नहीं मानी गयीं. जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगीं तब तक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे.
ABVP की मांगें -
- लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में सुव्यवस्थित कैंटीन की व्यवस्था की जाए.
- महाविद्यालय परिसर में सुव्यवस्थित वाचनालय की व्यवस्था की जाए.
- महाविद्यालय में खेल शिक्षक की नियुक्ति की जाए.
- सभी छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क साइकिल स्टैंड की व्यवस्था की जाए.
- सभी छात्र-छात्राओं की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य की जाए.
- छात्रसंघ को बहाल किया जाए.
कॉलेज इकाई के अध्यक्ष अमर प्रताप सैनी ने बताया कि इन विषयों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने समय-समय पर कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन कॉलेज प्रशासन अपनी घोर निद्रा से नहीं उठा. ऐसे में विद्यार्थी परिषद मजबूर होकर आमरण अनशन पर बैठने के लिए विवश हो गई. जब तक मांगें नहीं पूरी होंगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें - बेमिसाल: गन्ना की उपज बढ़ाने को 18 देशों के किसान देखते हैं UP के इस अधिकारी का यूट्यूब चैनल