गोंडा: जिले में तरबगंज सीट से भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडेय से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया है.
आरोपी युवक ने भाजपा विधायक के मोबाइल पर मैसेज के जरिए 10 लाख रुपये की रंगदारी की डिमांड की थी. रुपये न देने पर विधायक और उनके परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस ने जब आरोपी के मोबाइल की जांच-पड़ताल की, तो वह बाराबंकी जिले के रहने वाला निकला. जिसकी पहचान आनंद मिश्रा के रूप में हुई. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढे़ं- गोंडा: महाविद्यालयों में गठित होगा रोड सेफ्टी क्लब, छात्र करेंगे लोगों को जागरूक
तरबगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रेम नारायण पांडेय के मोबाइल पर 10 लाख की रंगदारी मांगने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने इस मामले में बाराबंकी के रहने वाले एक आरोपी आनंद मिश्रा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. उसके पास से दो मोबाइल व एक आधार कार्ड बरामद कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक