गोण्डा : सिगरेट पीने के विवाद में हुई दो युवकों की गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. सीसीटीवी फुटेज की मददसे पुलिस ने 2 मुख्य आरोपी समेत 9 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है.
गोंडा शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीनगर चौराहे पर 2 युवकों की गला रेतकर हत्या के मामले मे पुलिस को सफलता मिली है. हत्या में शामिल 2 मुख्य आरोपियों के साथ सभी 9 हत्यारोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल बीते 21 जनवरी को बीच चौराहे पर सिगरेट पीने के विवाद को लेकर 2 गुटों मे कहासुनी हो गई और फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया. तभी बाइक से आए 9 युवकों ने दूसरे गुट के 2 युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी.आपराधिक किस्म के युवकों नें शिवम सैनी और शिवेश पटवा की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये.
पूरी वारदात चौराहे पर एक दुकान के मेन गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और पुलिस ने फुटेज कोकब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी. इस दुस्साहसिक घटना से आक्रोशित परिजनों नें सड़क जाम करने का प्रयास किया और जमकर नारेबाजी की.
डीआईजी ने मुख्य अभियुक्त पर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था. जिसमें सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद सभी 9 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.गिरफ्तार किये गएअभियुक्तों के आपराधिक इतिहास भी हैं और इनके कब्जे से 3 अवैध असलहे, 8 जिंदा कारतूस, 1 खोखा, हत्यामें प्रयुक्त धारदार हथियार और फरार होने के लिए प्रयुक्त 9 बाईक पुलिस ने बरामद कर ली है.
पुलिस नें इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा तो कर दिया वहीं इस पूरे मामले मे अभी भी तरह-तरह की चर्चा है और महज सिगरेट पीने को लेकर 2 हत्याएं किसी के गले नहीं उतर रही हैं. फिलहाल पुलिस 24 घंटे के अंदर दोहरी हत्या का खुलासा कर अपनी पीठ जरूर थपथपा रही है.
सीओ सिटी महावीर सिंह ने बताया कि सिगरेट पीने को लेकरहत्या के मामले में दो मुख्य आरोपी समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या बीती21 तारीख को हुई थी. इसके बाद पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस नेसीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.