गोण्डा: खरगूपुर थाना क्षेत्र स्थित पचुरखी मनोहर जोत गांव में बुधवार को तीन बच्चे नहाते समय विसुही नदी (Visuhi River) में डूब गए. हादसे के वक्त किसी ग्रामीण के मौजूद न होने से तीनों बच्चे नदी की धारा में बह गए. रात भर स्थानीय थाने की पुलिस गोताखोर के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाती रही, लेकिन बच्चों का कहीं पता नहीं चल सका. हालांकि, गुरुवार की सुबह तीनों बच्चों के शव (body of childrens found) घटनास्थल से दूर बरामद हुए हैं.
पचुरखी मनोहर जोत गांव के 3 बच्चे महेश (12), पवन (12) और आनंद (15) बुधवार की शाम विसुही नदी में नहाने गए थे. आशंका जताई जा रही है कि वो नहाते समय गहरे पानी में चले गए होंगे और डूब गए. जब तक परिजनों को इस बात की खबर होती तब तक काफी देर हो चुकी थी. 15 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद तीनों बच्चों के शव बरामद किए जा सके. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-खदान के पानी में डूबने से किशोर और बच्ची की मौत
आपको बता दें बीते गुरुवार को भी झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित बिजौली में खदान के पानी में डूबकर एक किशोर और एक बच्ची की मौत हो गई थी. दोनों खदान में भरे बारिश के पानी में नहाने गए थे. नहाते हुए वे गहराई में चले गए और डूब गए. इसी तरह बहराइच में भैंस चराने गए 3 बच्चों की एक गड्ढे में डूबकर मौत हो गई थी. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की थी. बाबागंज पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी भी लापरवाह नजर आए. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी.