गोंडा: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के जिले में पहुंचने का सिलसिला जारी है. गुजरात और पंजाब से करीब 2500 श्रमिक ट्रेनों और बसों के जरिए शनिवार को गोंडा पहुंचे. गोंडा समेत आसपास के जिलों के इन सभी श्रमिकों को शहर के सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रोका गया, जहां पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई है.
श्रमिकों को राशन, लंच पैकेट और पानी दिए गए हैं और रोडवेज बसों से उनके गंतव्य को भेजा जा रहा है. बाहर से आने वाले सभी श्रमिकों को 21 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिये गए हैं. गोंडा पहुंचे मजदूरों ने कहा कि वे लोग लॉकडाउन में फंसे हुए थे. सरकार ट्रेनों की व्यवस्था कर घर पहुंचा रही है, इसके लिए सरकार का धन्यवाद.
डीएम डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि करीब 2500 लोग ट्रेन और बसों के जरिए गोंडा पहुंचे हैं. इनमें ज्यादातर लोग गोंडा जिले के हैं. इसके अलावा कई लोग आसपास के जिलों के हैं. सभी को सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज मे बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है, जहां उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है. उनकी लिस्टिंग कराई जा रही है और उन्हे रोडवेज बसों से उनके गंतव्य को भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- गोंडा: बीएससी की छात्रा से गैंगरेप, तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज