ETV Bharat / state

गोण्डा: दो नए कोरोना मरीज मिले, कुल संख्या बढ़कर 22 हुई - गोण्डा कोरोनावायरस ताजा खबर

गोण्डा जिले में गुरुवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. दोनों मरीज दूसरे राज्यों से आए थे और अपने गांव में क्वारंटाइन किए गए थे. इस प्रकार जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी है.

2 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
2 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
author img

By

Published : May 15, 2020, 4:29 PM IST

गोण्डा: जिले के गुरुवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले के मुजेहना और तरबगंज क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम दो कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. सभी मरीजों का पण्डरी कृपाल स्थित कोविड-19 लेवल वन अस्पताल में उपचार चल रहा है.

धानेपुर निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति चार दिन पूर्व ही अपने कुछ अन्य साथियों के साथ सूरत से आया था. बुखार होने के कारण उसे तत्काल जांच के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. अस्पताल पहुंचने पर जांच के लिए नमूना लिया गया और उसे होम क्वारंटाइन कर दिया गया. गांव वालों की जागरूकता के कारण उसे घर नहीं जाने दिया गया और गांव से 3-4 किमी दूर स्थित माता जी के मंदिर पर ठहराया गया.

क्वारंटाइन थे दोनों युवक
देर शाम आई जांच रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित निकला. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और वहां से मरीज को लेकर कोविड-19 लेवल वन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं दूसरा मरीज तरबगंज क्षेत्र के गांव का 17 वर्षीय युवक है. वह मुम्बई में नौकरी करता था. यह युवक क्षेत्र के कई अन्य लोगों के साथ 11 मई को गांव आया था. उसके आने की सूचना पर गांव वालों ने रात में उसे एक सुदूर छप्पर में रुकवा दिया था.

बुखार होने के कारण अगले दिन उसे जिला चिकित्सालय जांच के लिए ले जाया गया. डाक्टरों के परीक्षण में युवक कोरोना संदिग्ध प्रतीत हुआ. उसका नमूना लेकर जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेज दिया और उसे जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया. जांच रिपोर्ट आने पर वह भी कोरोना संक्रमित निकला और उसे भी पण्डरी कृपाल स्थित लेवल वन अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने बताया कि दोनों कोरोना मरीज तरबगंज व धानेपुर के रहने वाले हैं और बाहर से आए हैं. दोनों को पडरीकृपाल कोविड 19 लेवल वन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. जिले में अब तक पाए गए सभी 24 कोरोना मरीज सभी गैर प्रांतों से ही आए हैं. जिले का पहला और दूसरा कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुका है.

गोण्डा: जिले के गुरुवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले के मुजेहना और तरबगंज क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम दो कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. सभी मरीजों का पण्डरी कृपाल स्थित कोविड-19 लेवल वन अस्पताल में उपचार चल रहा है.

धानेपुर निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति चार दिन पूर्व ही अपने कुछ अन्य साथियों के साथ सूरत से आया था. बुखार होने के कारण उसे तत्काल जांच के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. अस्पताल पहुंचने पर जांच के लिए नमूना लिया गया और उसे होम क्वारंटाइन कर दिया गया. गांव वालों की जागरूकता के कारण उसे घर नहीं जाने दिया गया और गांव से 3-4 किमी दूर स्थित माता जी के मंदिर पर ठहराया गया.

क्वारंटाइन थे दोनों युवक
देर शाम आई जांच रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित निकला. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और वहां से मरीज को लेकर कोविड-19 लेवल वन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं दूसरा मरीज तरबगंज क्षेत्र के गांव का 17 वर्षीय युवक है. वह मुम्बई में नौकरी करता था. यह युवक क्षेत्र के कई अन्य लोगों के साथ 11 मई को गांव आया था. उसके आने की सूचना पर गांव वालों ने रात में उसे एक सुदूर छप्पर में रुकवा दिया था.

बुखार होने के कारण अगले दिन उसे जिला चिकित्सालय जांच के लिए ले जाया गया. डाक्टरों के परीक्षण में युवक कोरोना संदिग्ध प्रतीत हुआ. उसका नमूना लेकर जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेज दिया और उसे जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया. जांच रिपोर्ट आने पर वह भी कोरोना संक्रमित निकला और उसे भी पण्डरी कृपाल स्थित लेवल वन अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने बताया कि दोनों कोरोना मरीज तरबगंज व धानेपुर के रहने वाले हैं और बाहर से आए हैं. दोनों को पडरीकृपाल कोविड 19 लेवल वन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. जिले में अब तक पाए गए सभी 24 कोरोना मरीज सभी गैर प्रांतों से ही आए हैं. जिले का पहला और दूसरा कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.