ETV Bharat / state

गोंडा डीएम की सख्ती के बाद गोदामों व दुकानों पर पहुंचाए गए यूरिया के 13 हजार बैग - urea crisis in Gonda

गोंडा जिले में खाद की किल्लत की शिकायत के बाद डीएम मार्कण्डेय शाही की सख्ती से जिले के विभिन्न सरकारी गोदामों, समितियों व प्राइवेट दुकानों पर यूरिया खाद की 13 हजार से अधिक बैग पहुंच गए. वहीं, डीएम ने भरोसा दिलाया कि किसान खाद के लिए बिल्कुल परेशान न हो. जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद मौजूद है.

गोंडा डीएम की सख्ती के बाद गोदामों व दुकानों पर पहुंचाए गए यूरिया के 13 हजार बैग
गोंडा डीएम की सख्ती के बाद गोदामों व दुकानों पर पहुंचाए गए यूरिया के 13 हजार बैग
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 11:25 AM IST

गोंडा: जिले में खाद की किल्लत की शिकायत के बाद जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की सख्ती से जिले के विभिन्न सरकारी गोदामों, समितियों व प्राइवेट दुकानों पर यूरिया खाद की 13 हजार से अधिक बैग पहुंच गए हैं. जहां जिलाधिकारी ने किसानों को भरोसा दिलाया किसान खाद के लिए बिल्कुल परेशान न हो. जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद मौजूद है.

कृषि अधिकारी का दावा जिले में नहीं है खाद की कमी
जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि इफको बाजार परसपुर में 1600, इफको बाजार बेलसर में 800 बैग, इफको बाजार कटरा बाजार में 400 बैग, इफको बाजार आर्यनगर में 600 बैग, इफको बाजार रानीजोत में 600 बैग, एग्री जंक्शन दुल्लापुर में 200 बैग, एग्रीजंक्शन गनवरिया में 300 बैग, एग्रीजंक्शन दुर्जनपुर में 300 बैग, आईएफएफडीसी गोसाईगंज में 350 बैग, आईएफएफडीसी रामापुर में 500, आईएफएफडीसी रानीपुर में 300 बैग, सहाकारी संघ उमरिया में 1000, क्रय विक्रय केन्द्र करनैलगंज में 600 बैग, सहकारी संघ नवाबगंज में 200 बैग, उपभोक्ता गरिबाजोत में 300 बैग, आईएफएफडीसी कुड़ासन में 300 बैग, औद्यौगिक अशोकपुर में 172 और एग्रीजंक्शन आजाद नगर में 300 बैग सहित 8822 बैग यूरिया पहुंच गई है.

इसी प्रकार विभिन्न सोसाइटीज पर भी यूरिया की खेप भेजी जा चुकी है. जिसमें सिसई रानीपुर में 250 बैग, मनकापुर में 200, तिरवाबुजुर्ग में 300, कोलनपुर विसेन में 300, खमरिया नौडीहा में 200, देवरिया मद्दो में 200, गौरा बुजुर्ग में 200, केएसो मोतीगंज में 400, असरफपुर में 300, धुसवां में 350, माधवपुर राय में 200, मलांव में 200, रामपुर में 200, त्रिलोकपुर में 200, रैगांव में 200, रेतवागाड़ा में 300 तथा माधवगंज सोसाइटी पर 200 बैग सहित लगभग चार हजार बैग से अधिक यूरिया पहुंचाई जा चुकी है.

DM ने यूरिया की 3 अतिरिक्त रैक की मांग
जिलाधिकारी ने जनपद में यूरिया की अतिरिक्त 3 रैक निजी क्षेत्र और एक रैक सहकारिता क्षेत्र में इसी सप्ताह उपलब्ध कराने हेतु कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर अनुरोध किया है. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में लक्ष्य 30 हजार 574 मीट्रिक टन के सापेक्ष 19 हजार 14 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई है. इसमें से 16 हजार 557 एमटी का वितरण किया गया है. रोस्टर के अनुसार 3600 मीट्रिक टन की आपूर्ति इस सप्ताह होनी है.

किसानों से की अपील यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता किसान ने हो परेशान: डीएम
डीएम ने जनपद के किसानों से अपील की है कि यूरिया के लिए परेशान न हों. जनपद में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है. उन्होंने यह भी कहा है कि किसी प्रकार की दिक्कत होने पर उपनिदेशक कृषि के मोबाइल नंबर 7839882219, जिला कृषि अधिकारी के मोबाइल नंबर 9452258385, जिला प्रबंधक पीसीएफ के मोबाइल नंबर 8765984430 और जिला प्रबंधक इफको के मोबाइल नंबर 9793504888 काॅल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं या मदद ले सकते हैं.

जिलाधिकारी ने पीसीएफ व इफको के जिला प्रबंधकों को चेतावनी दी है कि वे तत्काल उपलब्ध यूरिया स्टॉक को रिलीज कर ब्लॉक गोदामों पर पहुंचाना सुनिश्चित करें और यह सुनिश्चित करें कि किसान यूरिया के लिए बिल्कुल परेशान न हों. उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी दुकानदार यूरिया की कालाबाजारी न करने पाए और यदि शिकायत मिले तो कठोर से कठोर कार्रवाई करे.

इसे भी पढे़ं- खाद की किल्लत: गोदाम बंद मिलने पर कांग्रेसियों ने दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

गोंडा: जिले में खाद की किल्लत की शिकायत के बाद जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की सख्ती से जिले के विभिन्न सरकारी गोदामों, समितियों व प्राइवेट दुकानों पर यूरिया खाद की 13 हजार से अधिक बैग पहुंच गए हैं. जहां जिलाधिकारी ने किसानों को भरोसा दिलाया किसान खाद के लिए बिल्कुल परेशान न हो. जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद मौजूद है.

कृषि अधिकारी का दावा जिले में नहीं है खाद की कमी
जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि इफको बाजार परसपुर में 1600, इफको बाजार बेलसर में 800 बैग, इफको बाजार कटरा बाजार में 400 बैग, इफको बाजार आर्यनगर में 600 बैग, इफको बाजार रानीजोत में 600 बैग, एग्री जंक्शन दुल्लापुर में 200 बैग, एग्रीजंक्शन गनवरिया में 300 बैग, एग्रीजंक्शन दुर्जनपुर में 300 बैग, आईएफएफडीसी गोसाईगंज में 350 बैग, आईएफएफडीसी रामापुर में 500, आईएफएफडीसी रानीपुर में 300 बैग, सहाकारी संघ उमरिया में 1000, क्रय विक्रय केन्द्र करनैलगंज में 600 बैग, सहकारी संघ नवाबगंज में 200 बैग, उपभोक्ता गरिबाजोत में 300 बैग, आईएफएफडीसी कुड़ासन में 300 बैग, औद्यौगिक अशोकपुर में 172 और एग्रीजंक्शन आजाद नगर में 300 बैग सहित 8822 बैग यूरिया पहुंच गई है.

इसी प्रकार विभिन्न सोसाइटीज पर भी यूरिया की खेप भेजी जा चुकी है. जिसमें सिसई रानीपुर में 250 बैग, मनकापुर में 200, तिरवाबुजुर्ग में 300, कोलनपुर विसेन में 300, खमरिया नौडीहा में 200, देवरिया मद्दो में 200, गौरा बुजुर्ग में 200, केएसो मोतीगंज में 400, असरफपुर में 300, धुसवां में 350, माधवपुर राय में 200, मलांव में 200, रामपुर में 200, त्रिलोकपुर में 200, रैगांव में 200, रेतवागाड़ा में 300 तथा माधवगंज सोसाइटी पर 200 बैग सहित लगभग चार हजार बैग से अधिक यूरिया पहुंचाई जा चुकी है.

DM ने यूरिया की 3 अतिरिक्त रैक की मांग
जिलाधिकारी ने जनपद में यूरिया की अतिरिक्त 3 रैक निजी क्षेत्र और एक रैक सहकारिता क्षेत्र में इसी सप्ताह उपलब्ध कराने हेतु कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर अनुरोध किया है. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में लक्ष्य 30 हजार 574 मीट्रिक टन के सापेक्ष 19 हजार 14 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई है. इसमें से 16 हजार 557 एमटी का वितरण किया गया है. रोस्टर के अनुसार 3600 मीट्रिक टन की आपूर्ति इस सप्ताह होनी है.

किसानों से की अपील यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता किसान ने हो परेशान: डीएम
डीएम ने जनपद के किसानों से अपील की है कि यूरिया के लिए परेशान न हों. जनपद में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है. उन्होंने यह भी कहा है कि किसी प्रकार की दिक्कत होने पर उपनिदेशक कृषि के मोबाइल नंबर 7839882219, जिला कृषि अधिकारी के मोबाइल नंबर 9452258385, जिला प्रबंधक पीसीएफ के मोबाइल नंबर 8765984430 और जिला प्रबंधक इफको के मोबाइल नंबर 9793504888 काॅल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं या मदद ले सकते हैं.

जिलाधिकारी ने पीसीएफ व इफको के जिला प्रबंधकों को चेतावनी दी है कि वे तत्काल उपलब्ध यूरिया स्टॉक को रिलीज कर ब्लॉक गोदामों पर पहुंचाना सुनिश्चित करें और यह सुनिश्चित करें कि किसान यूरिया के लिए बिल्कुल परेशान न हों. उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी दुकानदार यूरिया की कालाबाजारी न करने पाए और यदि शिकायत मिले तो कठोर से कठोर कार्रवाई करे.

इसे भी पढे़ं- खाद की किल्लत: गोदाम बंद मिलने पर कांग्रेसियों ने दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.