गाजीपुर. जनपद में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (up election 2022) में सोमवार को सातवें चरण का मतदान होना है. ठीक इससे पूर्व आचार संहिता के उल्लंघन में बीजेपी के जमानिया नगर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के साथ उनके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यही नहीं, इनके पास से देशी शराब के साथ 60,700 रुपया नकद बरामद हुआ है. आरोप है कि यह लोग चुनाव प्रचार के दौरान प्रतिबंधित होने के बावजूद मतदाताओं को अपनी पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए शराब और रुपया बांट रहे थे.
जानकारी के मुताबिक भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के साथ उनके सहयोगी नितेश निगम और रोहित कुमार के पास से पुलिस ने 4 पेटी बंद और एक पेटी खुली देशी शराब की पेटी जब्त की है. साथ ही एक पारदर्शी डिब्बे मे 60,700 रुपया और भाजपा चुनाव चिह्न के कुल चालीस स्टीकर और एक अदद वाहन हुंडई EON भी पुलिस ने बरामद की है.
यह भी पढ़ें- साले ने मारी जीजा को गोली, बहन के प्रेम विवाह से था नाराज
वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप