गाजीपुर : जिले के करंडा थाना इलाके के बासु चक में एक युवक पर अपनी सौतेली मां को गोली मारने का आरोप लगा है. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी की. परिजन घायल महिला को इलाज के वाराणसी लेकर चले गये. वहीं युवक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, शिवांक सिंह नाम के युवक ने शुक्रवार को आपसी विवाद में अपनी सौतेली मां को गोली मारकर घायल कर दिया है. आनन फानन में गोली से घायल अनुपमा सिंह को परिजन इलाज के लिए वाराणसी लेकर चले गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर खुद सीओ सिटी गौरव कुमार मय फोर्स के साथ पहुंच गए.
ये भी पढ़ें : यूपी में 18 सीनियर IPS अफसरों का तबादला, स्वामी प्रसाद लखनऊ SIT के डीआईजी बने
फिलहाल मामले में एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि करंडा थाना इलाके के बासु चक में शिवांक सिंह नाम के युवक द्वारा अपनी सौतेली मां को गोली मारने का मामला सामने आया है. घायल महिला को इलाज के लिए परिजन वाराणसी भेजा गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद घटना की पूरी जानकारी बताई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप