ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था पड़ोसी, गोली मारकर ली जान - गाजीपुर न्यूज

गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पड़ोसी युवक को प्रेमिका के इशारे पर प्रेमी ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

young man shot dead in ghazipur
young man shot dead in ghazipur
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 1:39 AM IST

गाजीपुर: सादात थाना क्षेत्र के हुरमुजरपुर गांव में रविवार की सुबह प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पड़ोसी युवक को प्रेमिका के इशारे पर प्रेमी ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी प्रेमी को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रेमी की जमकर पिटाई की.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण.

दरअसल, सादात थाना क्षेत्र के हुरमुजरपुर गांव निवासी एक युवती का शादियाबाद थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव निवासी एक युवक सोनू गोड़ के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के प्रेम प्रसंग में उसका पड़ोसी बृजेश बाधा बन रहा था, जिससे युवती काफी नाराज थी. उसने यह बात अपने प्रेमी सोनू गोड़ को बताई. प्रेमिका के पड़ोसी युवक की इस हरकत से खफा उसका प्रेमी सोनू रविवार सुबह अपनी बाइक दूर खड़ी कर अपने एक साथी के साथ हुरमुजपुर गांव में पहुंचा. खाना खाने के बाद अपने घर के हाते में सो रहे बृजेश की युवती ने पहचान कराई. इसके बाद सोनू ने बृजेश के बाएं कनपटी के ऊपर तमंचा सटाकर सिर में गोली मार दी.

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए. ग्रामीणों को वहां देख सोनू अपने साथी के साथ भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने दौड़कर हमलावर सोनू को पकड़ लिया, जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकला. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई की. घटना की सूचना मिलने पर कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई. ग्रामीणों को समझाते हुए युवक को सौंपने की बात कही, लेकिन ग्रामीण पुलिस के हवाले करने को तैयार नहीं हुए और उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए बवाल करने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर उच्चाधिकारियों के साथ ही कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर आरोपी युवक को हिरासत में लिया. पुलिस आरोपी प्रेमी के साथ ही प्रेमिका को हिरासत में लेकर थाने ले आई. मृतका की मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

वहीं गोली लगने से घायल युवक बृजेश को आनन-फानन में स्थानीय सीएचसी लाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. यहां उपचार के दौरान बृजेश की मौत हो गई. थाना प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय ने बताया कि मृतक की मां अनीता देवी की तहरीर पर युवती के आलावा उसके प्रेमी बैरमपुर निवासी सोनू गोड़ और उसके साथी पवहारी यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मौसी के घर आते-जाते युवक को युवती से हो गया प्रेम
प्रेमी सोनू हुरमुजपुर गांव स्थित अपनी मौसी के घर आता-जाता था. इसी दौरान प्रेम संबंध बना. युवती की बीते 5 जून को शादी हुई थी. ग्रामीणों की मानें तो शादी के बाद भी सोनू अपनी प्रेमिका के ससुराल तक जा पहुंचा था. इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने लड़की के परिवार के लोगों से उलाहना दिया था. चंद दिन ससुराल में रहने के बाद वह अपने मायके चली आई. इसी बीच पड़ोसी युवक बृजेश उर्फ कल्लू चौहान (20) पुत्र प्रकाश चौहान ने उसे शादी के बाद ऐसा करने से मना किया.

गाजीपुर: सादात थाना क्षेत्र के हुरमुजरपुर गांव में रविवार की सुबह प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पड़ोसी युवक को प्रेमिका के इशारे पर प्रेमी ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी प्रेमी को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रेमी की जमकर पिटाई की.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण.

दरअसल, सादात थाना क्षेत्र के हुरमुजरपुर गांव निवासी एक युवती का शादियाबाद थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव निवासी एक युवक सोनू गोड़ के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के प्रेम प्रसंग में उसका पड़ोसी बृजेश बाधा बन रहा था, जिससे युवती काफी नाराज थी. उसने यह बात अपने प्रेमी सोनू गोड़ को बताई. प्रेमिका के पड़ोसी युवक की इस हरकत से खफा उसका प्रेमी सोनू रविवार सुबह अपनी बाइक दूर खड़ी कर अपने एक साथी के साथ हुरमुजपुर गांव में पहुंचा. खाना खाने के बाद अपने घर के हाते में सो रहे बृजेश की युवती ने पहचान कराई. इसके बाद सोनू ने बृजेश के बाएं कनपटी के ऊपर तमंचा सटाकर सिर में गोली मार दी.

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए. ग्रामीणों को वहां देख सोनू अपने साथी के साथ भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने दौड़कर हमलावर सोनू को पकड़ लिया, जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकला. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई की. घटना की सूचना मिलने पर कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई. ग्रामीणों को समझाते हुए युवक को सौंपने की बात कही, लेकिन ग्रामीण पुलिस के हवाले करने को तैयार नहीं हुए और उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए बवाल करने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर उच्चाधिकारियों के साथ ही कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर आरोपी युवक को हिरासत में लिया. पुलिस आरोपी प्रेमी के साथ ही प्रेमिका को हिरासत में लेकर थाने ले आई. मृतका की मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

वहीं गोली लगने से घायल युवक बृजेश को आनन-फानन में स्थानीय सीएचसी लाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. यहां उपचार के दौरान बृजेश की मौत हो गई. थाना प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय ने बताया कि मृतक की मां अनीता देवी की तहरीर पर युवती के आलावा उसके प्रेमी बैरमपुर निवासी सोनू गोड़ और उसके साथी पवहारी यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मौसी के घर आते-जाते युवक को युवती से हो गया प्रेम
प्रेमी सोनू हुरमुजपुर गांव स्थित अपनी मौसी के घर आता-जाता था. इसी दौरान प्रेम संबंध बना. युवती की बीते 5 जून को शादी हुई थी. ग्रामीणों की मानें तो शादी के बाद भी सोनू अपनी प्रेमिका के ससुराल तक जा पहुंचा था. इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने लड़की के परिवार के लोगों से उलाहना दिया था. चंद दिन ससुराल में रहने के बाद वह अपने मायके चली आई. इसी बीच पड़ोसी युवक बृजेश उर्फ कल्लू चौहान (20) पुत्र प्रकाश चौहान ने उसे शादी के बाद ऐसा करने से मना किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.