गाजीपुरः जनपद में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. दुल्लहपुर इलाके में एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि बदमाशों का युवक से पोस्टर फाड़ने को लेकर विवाद हो गया था. घटना की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पोस्टर को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक गोसइनिया गांव निवासी 21 वर्षीय मोनू यादव ने दो दिन पूर्व एक पोस्टर फाड़ा था. जिसे लेकर राहुल और उसके साथियों के साथ मोनू की कहासुनी हुई. सोमवार देर शाम राहुल घर से कुछ दूरी पर खड़ा था. तभी तीन बदमाश आए फायरिंग कर दी. हादसे में राहुल की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का लग रहा है.
परिजनों ने छह के खिलाफ दी तहरीर
इस मामले में मृतक के चाचा भुल्लन ने सोनू सहित छह के खिलाफ तहरीर दी है. फिलहाल सीओ भुड़कुड़ा सुरेश शर्मा, दुल्लहपुर थानाध्यक्ष पन्नेलाल भारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं. एसपी ने बताया कि पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल कोई पकड़ में नहीं आया है. जल्द ही सभी हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.