गाजीपुर: जिले के अंधऊ हवाई अड्डे पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आगमन से पूर्व कोविड एडवाइजरी की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. धज्जियां उड़ाने वालों में पुलिस के आलाधिकारी समेत भाजपा विधायक और भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे. वहीं ईटीवी भारत के सवाल करने पर जिले के आलाधिकारी, भाजपा विधायक और मेडिकल स्टाफ मास्क लगाते नजर आए.
पुलिस अधिकारियों ने ही किया कोविड एडवाइजरी का उल्लंघन
दरअसल, जिले के पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय रेल राज्यमंत्री और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का गाजीपुर दौरा पूर्व निर्धारित था. प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें 10:30 बजे अंधऊ हवाई अड्डे पर पहुंचना था. गाजीपुर पुलिस दौरे को लेकर पिछले 1 सप्ताह से तैयारियों में जुटी थी, लेकिन इन तैयारियों की पोल तब खुली, जब पुलिस के आला अधिकारी ही कोविड एडवाइजरी का उल्लंघन करते नजर आए.
बगैर मास्क के नजर आईं भाजपा विधायक
जमानिया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुनीता सिंह भी बगैर मास्क के नजर आईं. मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अलका राय के प्रतिनिधि और सुपुत्र पियूष राय भी बगैर मास्क के के नजर आए. स्वास्थ महकमे के द्वारा भी कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन किया गया.
बिना मास्क पहने नजर आए डॉक्टर और एंबुलेंस चालक
उपराज्यपाल के प्रोटोकॉल में ड्यूटी पर लगे एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टर और एंबुलेंस चालक बगैर मास्क के नजर आए. यह हाल तब है, जब जिले के आला अधिकारी कई दिनों से तैयारियों में जुटे थे.