गाजीपुर: प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद रविवार को गाजीपुर के सैदपुर इलाके के इस्माइलपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने एक करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मत्स्य आहार प्लांट का निरीक्षण किया. प्लांट का निरीक्षण निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि इसका निर्माण हो जाने से लोगों को रोजगार मिलेगा.
मीडिया के प्रदेश में निकाय चुनाव में बीजेपी को मिले भारी जनादेश और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान कि नगर निकाय चुनाव में बेईमानी हुई है के सवाल पर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि विपक्ष के पास कुछ बचता नहीं है. जब उनके पास जनता की सेवा करने का समय था, तब जनता के लिए अखिलेश यादव ने कुछ किया ही नहीं. उन्होंने कहा कि अब जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो उन्होंने किया. इसलिए जनता उनके साथ है. जनता को सुशासन, विकास और योजनाओं का लाभ दिया है. इसलिए आज जनता उनके साथ है.
मंत्री संजय निषाद ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में जनता ने उनका साथ दिया है. इसलिए वे शीर्ष नेतृत्व और जनता को धन्यवाद देते हैं. वहीं, नगर निकाय चुनाव में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी को मिली करारी हार पर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर तब दिगज्ज थे, जब बीजेपी व सपा के साथ थे. अकेले कभी दिग्गज रहे हों तो बताइए. संजय निषाद ने कर्नाटक में बीजेपी की करारी हार पर कहा कि जनादेश का स्वागत करता हूं और इस पर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मंथन करेगा और जहां कमी रह गई है उसे दूर किया जाएगा. वहीं, अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद अब उप चुनाव होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
चर्चा है कि गाजीपुर की लोकसभा सीट बीजेपी के समर्थन से निषाद पार्टी को दी जाएगी और संजय निषाद चुनाव लड़ सकते हैं. इस सवाल पर संजय निषाद ने कहा कि राजनीति सम्भावनाओं का खेल है. बीजेपी बड़े भाई की तरह है. जैसा बड़े भाई का निर्देश मिलेगा वैसा करूंगा.
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले, भाजपा के एजेंट बनकर काम कर रहे अफसर