गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly election 2022) के ठीक पहले कांग्रेस पार्टी 12,000 किलोमीटर की प्रतिज्ञा यात्रा (pratigya yatra) निकाल कर जनता को जोड़ने की कवायद में जुट गई है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) के हाथ में है. इसी क्रम में रविवार को अजय कुमार लल्लू गाजीपुर पहुंचे. जहां, उन्होंने अपनी चुनावी रणनीति के साथ योगी सरकार (Yogi Sarkar) को आड़े हाथो लिया. उन्होंने, कहा बीजेपी सरकार में किसान आत्महत्या (farmers committing suicide) कर रहा है. गरीब, नौजवान हतास परेशान है. रोजगार देने में फिसड्डी सरकार ने भर्तियों के आरक्षण में घोटाला किया है. यही कारण है कि ज्यादातर भर्तियां लंबित हैं या कोर्ट में दिन गिन रही हैं. यह असफल सरकार झूठे विकास का पुलिंदा दिखा रही है.
लखनऊ में भी अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार की तरफ से आयोजित किसान सम्मेलन पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि महीनों से दिल्ली की सीमा पर अन्नदाता कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 500 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं, लेकिन किसानों की शहादत पर शोक संवेदना का एक शब्द न व्यक्त करने वाली भाजपा सरकार अब फर्जी किसानों की भीड़ जुटाकर किसान सम्मेलन कर रही है. कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इसे लागू न करने का हलफनामा दिया है. यह किसानों के साथ विश्वासघात है. इससे बीजेपी के दोहरे चरित्र का पता चलता है. किसान अब जाल में फंसने वाला नहीं है.
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का रविवार को गाजीपुर आगमन हुआ. उन्होंने, आगामी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की रैली जो कि वाराणसी में प्रस्तावित है. उसको लेकर जनपद में ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत और ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रैली को सफल बनाने पर मंथन किया. उन्होंने बताया कि ‘कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा' निकलनी है. यह यात्रा प्रत्येक विधानसभा में जाएगी. उस रैली में गाजीपुर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता प्रियंका गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए जाएंगे. यात्रा के दौरान किसानों, महिलाओं और युवाओं को साधने पर खास फोकस होगा. लल्लू ने दावा करते हुए कहा 2022 में कांग्रेस यूपी में सरकार बनाएगी.
उन्होंने, बताया कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता गरीब और असहाय लोगों के साथ गठबंधन करेगी क्योंकि सभी पार्टियों ने उत्तर प्रदेश का बेड़ा गर्क किया है. वहीं, एक दिन पूर्व प्रतापगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari), अनुराधा मिश्रा और बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता (BJP MP Sangam Lal Gupta) के बीच हुई झड़प को बीजेपी का षड्यंत्र बताया. कहा हम इसकी घोर निंदा करते हैं. निश्चित रूप से पूरी कांग्रेस पार्टी प्रमोद तिवारी और अनुराधा मिश्रा के साथ खड़ी है.
इसे भी पढ़ें-UP Assembly election 2022: वीपी सिंह इस सीट से जीतकर पहली बार बने थे CM, BJP को खाता खोलने में लग गए बरसों
लल्लू ने कहा योगी सरकार की नीतियों से प्रदेश में हाहाकार मचा है. किसानों और नौजवान हतास हैं. कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है. महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश जंगलराज में तब्दील हो चुका है. लल्लू ने कहा कि यूपी का नौजवान, किसान, आम आदमी सरकार से बेरोजगारी, महंगाई, गन्ना मूल्य बकाया समेत महिला अपराधों को लेकर सवाल पूछ रहा है. यहा सरकार झूठे विकास का पुलिंदा दिखा रही है. अब उत्तर प्रदेश की आवाम तंग आ चुकी है. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूती से विधान सभा चुनाव लड़ेगी और 2022 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.
लल्लू ने कहा कि गन्ना किसानों का 18000 करोड रुपये निजी व सहकारी चीनी मिलों पर बकाया है. भुगतान न होने से आर्थिक तंगी की मार झेलने को विवश कितने गन्ना किसानों की आत्महत्या को उत्तर प्रदेश व देश ने देखा है. किसानों की आय दोगुनी करने वाली भाजपा के राज में उपज की लागत जरूर दोगुनी हो गई है. किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर चार प्रतिशत से बढ़ाकर सात प्रतिशत कर देने से किसानों की कमर बुरी तरह टूट गई है. केंद्र की सत्ता में आते ही भाजपा ने जून 2014 में किसानों को संरक्षण देने के लिये कांग्रेस सरकार द्वारा लाए गए भूमि अधिग्रहण बिल को समाप्त करने की कोशिश की. एमएसपी पर राज्य सरकारों से मिलने वाला बोनस बंद कर दिया. कहा कि कांग्रेस सरकार में गेहूं आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क था, भाजपा सरकार ने उसे शून्य कर दिया. उत्तर प्रदेश में मेंथा पर 1.5 प्रतिशत मंडी शुल्क व 12 प्रतिशत जीएसटी है. भाजपा सरकार यूरोपियन कम्पनी बीएसएफ के मेंथा उत्पाद पर शून्य जीएसटी लेकर देशी किसानों को बर्बाद करने के रास्ते बना रही है.
इसे भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले योगी का मंत्रिमंडल विस्तार, क्या बढ़ाएगा भाजपा का जनाधार?