ETV Bharat / state

UP Board Exam: जिला विद्यालय निरीक्षक का ऐलान, नकल किया या कराया तो घर पर चलेगा बुलडोजर - माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं (UP Board Exam) को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी ने कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत ऐक्शन लेकर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई जा सकती है.

जिला विद्यालय निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी ने कहा
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी ने कहा
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 9:00 PM IST

जिला विद्यालय .निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी ने कहा.

गाजीपुर: जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकलविहीन और शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न को लेकर जिला प्रशासन सख्ती से पेश आएगा. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले में 253 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. परीक्षा को नकलविहीन व सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके साथ ही नकल कराने वालों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई के साथ ही बुलडोजर चलाने का भी दावा अफसरों द्वारा किया गया है.

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिले में कुल 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 16 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होकर 4 मार्च तक चलेंगी, जिन्हें संचालित करने के लिए 10 जोन और 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए हैं. वहीं, 253 केंद्र व्यवस्थापको की नियुक्ति भी की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि जिले में एक लाख 70 हजार 623 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे. सभी केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. साथ ही माध्यमिक शिक्षा के 4,575 एवं बेसिक शिक्षा के 3532 कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गयी है. इसके अतिरिक्त पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा.


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में बैठने के लिए कुल 85383 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें छात्रों की संख्या 49963 है. जबकि छात्राओं की संख्या 35453 है. इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठने के लिए कुल 84 हजार 943 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें छात्रों की संख्या 51037 है. जबकि छात्राओं की संख्या 34 हजार 59 है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया की परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने कहा कि यदि कोई केंद्र व्यवस्थापक, परीक्षार्थी या कोई भी अराजक तत्व परीक्षा के दौरान गलती करते हुए पकड़ा जाएगा. उसके खिलाफ संवैधानिक रूप से रासुका की कार्रवाई करते हुए जेल भेजने तथा बुलडोजर चलाने और उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी की जा सकती है.

यह भी पढ़ें- Ramcharitmanas controversy : जनसंघ पार्टी का ऐलान, स्वामी प्रसाद मौर्य काे जूते मारने पर लाखाें का इनाम

जिला विद्यालय .निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी ने कहा.

गाजीपुर: जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकलविहीन और शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न को लेकर जिला प्रशासन सख्ती से पेश आएगा. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले में 253 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. परीक्षा को नकलविहीन व सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके साथ ही नकल कराने वालों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई के साथ ही बुलडोजर चलाने का भी दावा अफसरों द्वारा किया गया है.

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिले में कुल 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 16 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होकर 4 मार्च तक चलेंगी, जिन्हें संचालित करने के लिए 10 जोन और 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए हैं. वहीं, 253 केंद्र व्यवस्थापको की नियुक्ति भी की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि जिले में एक लाख 70 हजार 623 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे. सभी केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. साथ ही माध्यमिक शिक्षा के 4,575 एवं बेसिक शिक्षा के 3532 कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गयी है. इसके अतिरिक्त पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा.


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में बैठने के लिए कुल 85383 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें छात्रों की संख्या 49963 है. जबकि छात्राओं की संख्या 35453 है. इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठने के लिए कुल 84 हजार 943 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें छात्रों की संख्या 51037 है. जबकि छात्राओं की संख्या 34 हजार 59 है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया की परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने कहा कि यदि कोई केंद्र व्यवस्थापक, परीक्षार्थी या कोई भी अराजक तत्व परीक्षा के दौरान गलती करते हुए पकड़ा जाएगा. उसके खिलाफ संवैधानिक रूप से रासुका की कार्रवाई करते हुए जेल भेजने तथा बुलडोजर चलाने और उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी की जा सकती है.

यह भी पढ़ें- Ramcharitmanas controversy : जनसंघ पार्टी का ऐलान, स्वामी प्रसाद मौर्य काे जूते मारने पर लाखाें का इनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.