गाजीपुर: जिल के नंदगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को पहाड़पुर चौराहा से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों विभिन्न मामलों में वांछित थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को दोनों की तलाश काफी दिनों से थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर नंदगंज पुलिस को यह कामयाबी मिली.
दो बदमाश गिरफ्तार
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था के मद्देनजर पेट्रोलिंग पार्टी क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी. इसी दौरान दोपहर में मुखबिर से सूचना मिली की सीएलए एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्तों को देखा गया है. दोनों शातिर अपराधी हरेराम और हरिशंकर के पहाड़पुर चौराहा पर मौजूद होने की जानकारी मिली. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों भागने की फिराक में थे. वहीं मुखबिर से सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देख वांछित भागने लगे.
पुलिस के द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए घेरेबंदी कर दोनों को दबोच लिया गया. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई. गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल धर्मदेव चौहान, आरक्षी अजय गुप्ता, आकांक्षा मिश्रा, सुभाष यादव और आरक्षी ओमप्रकाश शामिल थे. बता दें कि दोनों पर कई मामले दर्ज हैं.