गाजीपुर: जिले में लहुआर गांव में ईंट भट्ठे पर बनी झोपड़ी में बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. दुर्घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है. आग लगने के कारण झोपड़ी जलकर राख हो गई. घटना जिले के जमानिया थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार लहुआर गांव में स्थित ईंट भट्ठा पर चंदौली जिले के दिग्गी गांव निवासी बबलू बनवासी काम करता हैं. तीन माह से वह ईट भट्ठे पर ही एक झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रहता था. रोजाना की तरह बुधवार की रात बबलू का परिवार खाना खाने के बाद झोपड़ी में सो गया. तभी अचानक से झोपड़ी में आग लग गई. जब तक वह पत्नी और बच्चों को बचाने की कोशिश करता आग ने विकराल रूप ले लिया.
सूचना पर अन्य मजूदर सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में 13 वर्षीय कुमार पूजा और 7 वर्षीय चंद्रिका की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार वर्षीय डमरू और 32 वर्षीय भागीरथी देवी गंभीर रूप से झुलस गई. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने महिला को वाराणसी रेफर कर दिया. वहीं जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डमरू की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.