ETV Bharat / state

गाजीपुर से आज शुरू होगा सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन, जानें ट्रेनों का विवरण

भारतीय रेल ने कोरोना संकट काल में गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन दो जून यानी मंगलवार से शुरू करने का फैसला किया है. रेल महकमे ने गाजीपुर सिटी ट्रेन परिचालन संबंधी आवश्यक सूचना भी जारी कर दी है.

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 10:24 PM IST

ghazipur news
गाजीपुर-आनंद विहार के बीच चलेगी सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन.

गाजीपुर: गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन आज से शुरू होगा, जबकि जमानियां एवं दिलदारनगर स्टेशन पर सोमवार से ही विभिन्न ट्रेनों का संचालन हो गया. रेलवे की 200 ट्रेनों में गाजीपुर से बनकर चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस का भी नाम शामिल था. कोरोना संक्रमण काल में इस ट्रेन के चलने से जिले के यात्रियों को राहत मिलेगी.

ट्रेन के परिचालन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन और यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था हो चुकी है. जिला प्रशासन और रेल प्रशासन के महामारी को लेकर मुस्तैदी बरत रहा है. रेल महकमे ने गाजीपुर सिटी ट्रेन परिचालन संबंधी आवश्यक सूचना भी जारी कर दी है.

गाजीपुर और आनंद विहार के बीच इस दिन चलेंगी यह ट्रेनें

गाड़ी संख्या 02234 आनंद विहार-गाजीपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस एक जून को आनंद विहार टर्मिनल से चलकर दो जून को गाजीपुर सिटी पहुंचेगी, जबकि गाड़ी संख्या 02233 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो जून को गाजीपुर सिटी स्टेशन से छूटकर तीन जून को आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं गाड़ी सं-02220 सुहेलदेव एक्सप्रेस दो जून को आनंद विहार से चलकर तीन जून को गाजीपुर सिटी पहुंचेगी, जबकि गाड़ी सं-02219 सुहेलदेव एक्सप्रेस तीन जून को गाजीपुर सिटी से छूटकर चार जून को आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.


गाजीपुर: गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन आज से शुरू होगा, जबकि जमानियां एवं दिलदारनगर स्टेशन पर सोमवार से ही विभिन्न ट्रेनों का संचालन हो गया. रेलवे की 200 ट्रेनों में गाजीपुर से बनकर चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस का भी नाम शामिल था. कोरोना संक्रमण काल में इस ट्रेन के चलने से जिले के यात्रियों को राहत मिलेगी.

ट्रेन के परिचालन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन और यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था हो चुकी है. जिला प्रशासन और रेल प्रशासन के महामारी को लेकर मुस्तैदी बरत रहा है. रेल महकमे ने गाजीपुर सिटी ट्रेन परिचालन संबंधी आवश्यक सूचना भी जारी कर दी है.

गाजीपुर और आनंद विहार के बीच इस दिन चलेंगी यह ट्रेनें

गाड़ी संख्या 02234 आनंद विहार-गाजीपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस एक जून को आनंद विहार टर्मिनल से चलकर दो जून को गाजीपुर सिटी पहुंचेगी, जबकि गाड़ी संख्या 02233 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो जून को गाजीपुर सिटी स्टेशन से छूटकर तीन जून को आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं गाड़ी सं-02220 सुहेलदेव एक्सप्रेस दो जून को आनंद विहार से चलकर तीन जून को गाजीपुर सिटी पहुंचेगी, जबकि गाड़ी सं-02219 सुहेलदेव एक्सप्रेस तीन जून को गाजीपुर सिटी से छूटकर चार जून को आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.