ETV Bharat / state

मंत्री असीम अरुण ने मुख्तार अंसारी पर साधा निशाना, कहा- आज व्हील चेयर पर चलने में भी उन्हें लगता है डर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पूर्व आईपीएस और प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण (Asim Arun) ने गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी पर कटाक्ष किया. असीम अरुण बुधवार को अमृतकाल के सहभागिता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गाजीपुर पहुंचे थे.

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 7:41 AM IST

गाजीपुर में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अमृतकाल के सहभागिता कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

गाजीपुरः प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण (Asim Arun) बुधवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने अमृतकाल में सहभागिता कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, 'आज तो व्हील चेयर पर बैठ कर चलने में भी लोगों को डर लगता है. ये सीएम योगी के राजनीतिक संकल्प का परिणाम है कि आज अपराधी जेल के अंदर हैं और गाजीपुर में एक्सप्रेस वे आ चुका है' बता दें कि उनका इशारा जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर था. मंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का है. ये तभी संभव है जब इसमें सबकी सहभागिता हो.'

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण
मंत्री असीम अरुण ने अमृतकाल सहभागिता कार्यक्रम में लोगों को सम्मानित किया.

समाज कल्याण मंत्री ने इस दौरान विपक्ष के महगठबंधन इंडिया पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'एनडीए का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है, जबकि INDIA का एक ही उद्देश्य है मोदी हटाओ. INDIA के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध के अलावा कोई विजन नहीं है. देश और प्रदेश की जनता पर इसका कोई असर नहीं होने वाला है. क्योंकि आज देश की राजनीति, वोट बैंक आधारित नहीं है. बल्कि काम पर आधारित है.'

मंत्री ने आगे कहा, 'गाजीपुर में कभी माफियाराज हुआ करता था पर आज यहां सुरक्षा का माहौल है. आज यहां एक्सप्रेस वे आ रहा है, इंडस्ट्री आ रही है. ओमप्रकाश राजभर के आने से एनडीए मजबूत हुआ है.' हालांकि इस दौरान सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी एनडीए का हिस्सा होंगे या नहीं इस प्रश्न के उत्तर में समाज कल्याण मंत्री ने कहा, 'ये उनको (ओम प्रकाश राजभर) सोचना है. हमारा शीर्ष नेतृत्व एनडीए को मजबूती देने में लगा है और हमारी जो नीतियां हैं. उन्हें आगे बढ़ाना है. हमारा लक्ष्य सबका साथ सबका विकास है और समाज के अंतिम व्यक्ति की भागीदारी ही हमारा लक्ष्य है.'

ये भी पढ़ेंः पूर्व सपा विधायक ने सिंचाई विभाग पर लगाए मोटर व पाइप चोरी के आरोप

गाजीपुर में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अमृतकाल के सहभागिता कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

गाजीपुरः प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण (Asim Arun) बुधवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने अमृतकाल में सहभागिता कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, 'आज तो व्हील चेयर पर बैठ कर चलने में भी लोगों को डर लगता है. ये सीएम योगी के राजनीतिक संकल्प का परिणाम है कि आज अपराधी जेल के अंदर हैं और गाजीपुर में एक्सप्रेस वे आ चुका है' बता दें कि उनका इशारा जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर था. मंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का है. ये तभी संभव है जब इसमें सबकी सहभागिता हो.'

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण
मंत्री असीम अरुण ने अमृतकाल सहभागिता कार्यक्रम में लोगों को सम्मानित किया.

समाज कल्याण मंत्री ने इस दौरान विपक्ष के महगठबंधन इंडिया पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'एनडीए का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है, जबकि INDIA का एक ही उद्देश्य है मोदी हटाओ. INDIA के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध के अलावा कोई विजन नहीं है. देश और प्रदेश की जनता पर इसका कोई असर नहीं होने वाला है. क्योंकि आज देश की राजनीति, वोट बैंक आधारित नहीं है. बल्कि काम पर आधारित है.'

मंत्री ने आगे कहा, 'गाजीपुर में कभी माफियाराज हुआ करता था पर आज यहां सुरक्षा का माहौल है. आज यहां एक्सप्रेस वे आ रहा है, इंडस्ट्री आ रही है. ओमप्रकाश राजभर के आने से एनडीए मजबूत हुआ है.' हालांकि इस दौरान सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी एनडीए का हिस्सा होंगे या नहीं इस प्रश्न के उत्तर में समाज कल्याण मंत्री ने कहा, 'ये उनको (ओम प्रकाश राजभर) सोचना है. हमारा शीर्ष नेतृत्व एनडीए को मजबूती देने में लगा है और हमारी जो नीतियां हैं. उन्हें आगे बढ़ाना है. हमारा लक्ष्य सबका साथ सबका विकास है और समाज के अंतिम व्यक्ति की भागीदारी ही हमारा लक्ष्य है.'

ये भी पढ़ेंः पूर्व सपा विधायक ने सिंचाई विभाग पर लगाए मोटर व पाइप चोरी के आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.