गाजीपुर: सपा नेता मदन यादव को पुलिस शुक्रवार शाम छेड़खानी और बवाल करने के मामले में गिरफ्तार किया है. एमएलसी प्रत्याशी रहे मदन यादव अन्य 15 नामजद के साथ बलवा और छेड़खानी के मामले के साथ कई मुकदमों में फरार चल रहाथा. सुहवल थाना पुलिस ने फरार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मदन सिंह यादव को घेर कर दबोच लिया.
कल(शुक्रवार18 नवम्बर) को मुखिबर की सूचना पर थाना सुहवल व स्वाट पुलिस टीम गाजीपुर ने संयुक्त प्रयास से देर शाम गहमर थाना अंतर्गत देवल पुलिया के पास से आरोपी मदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मदन सिंह यादव सहित 15 लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी मदन सिंह यादव गैर प्रान्त बिहार जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया.
अभियुक्त मदन सिंह की गिरफ्तारी के बाद राजनीति तेज हो गई है. क्षेत्रीय सपा विधायक डॉ. बीरेंद्र यादव ने मदन सिंह यादव की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक विद्वेष के चलते हुई है. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया उत्पीड़न की भी बात कही है.
यह भी पढे़ं:वाह रे चंदौली पुलिस... खादी के आगे नतमस्तक नजर आई खाकी ! जाने क्या है पूरा मामला...