ETV Bharat / state

गाजीपुर: अंक पत्र लेने गई छात्रा को प्रबंधक ने थमाया प्रेम पत्र - school manager given love letter to student

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में अंक पत्र लेने गई एक छात्रा को प्रबंधक ने प्रेम पत्र पकड़ा दिया. छात्रा ने परिजनों को जब इसकी जानकारी दी तो मामला पुलिस के पास पहुंचा. फिलहाल पुलिस आरोपी प्रबंधक की तलाश में जुटी हुई है.

प्रबंधक ने छात्रा को दिया प्रेम पत्र
प्रबंधक ने छात्रा को दिया प्रेम पत्र
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 12:26 PM IST

गाजीपुर: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में अंक पत्र लेने गई छात्रा को विद्यालय के प्रबंधक में प्रेम पत्र थमा दिया. इस बात की जानकारी छात्रा ने परिजनों को दी. इस मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी प्रबंधक की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी प्रबंधक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

बता दें कि छात्रा कक्षा 9 में पढ़ती है. जब वह 2 नवंबर को परीक्षा परिणाम लेने विद्यालय गई. तब काउंटर से छात्रा को रिजल्ट न देकर आरोपी प्रबंधक ने उसे पास बुलाया. इसके बाद उसने रिजल्ट के साथ ही एक पत्र भी पकड़ा दिया. जब छात्रा ने पत्र के बारे में पूछा तो प्रबंधक ने उस पत्र को प्रेम पत्र बताकर उसका जवाब देने की बात कही.

छात्रा ने खुद को असुरक्षित महसूस किया और वहां से निकल गई. उसने घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई. परिजनों ने मामले की जानकारी दुल्लहपुर थाने में दी. साथ ही उन्होंने इस घटना की जानकारी सीएम पोर्टल पर भी की है. सीएम पोर्टल पर शिकायत मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया.

इस मामले में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी प्रबंधक की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी प्रबंधक पुलिस की गिरफ्त में होगा. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

गाजीपुर: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में अंक पत्र लेने गई छात्रा को विद्यालय के प्रबंधक में प्रेम पत्र थमा दिया. इस बात की जानकारी छात्रा ने परिजनों को दी. इस मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी प्रबंधक की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी प्रबंधक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

बता दें कि छात्रा कक्षा 9 में पढ़ती है. जब वह 2 नवंबर को परीक्षा परिणाम लेने विद्यालय गई. तब काउंटर से छात्रा को रिजल्ट न देकर आरोपी प्रबंधक ने उसे पास बुलाया. इसके बाद उसने रिजल्ट के साथ ही एक पत्र भी पकड़ा दिया. जब छात्रा ने पत्र के बारे में पूछा तो प्रबंधक ने उस पत्र को प्रेम पत्र बताकर उसका जवाब देने की बात कही.

छात्रा ने खुद को असुरक्षित महसूस किया और वहां से निकल गई. उसने घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई. परिजनों ने मामले की जानकारी दुल्लहपुर थाने में दी. साथ ही उन्होंने इस घटना की जानकारी सीएम पोर्टल पर भी की है. सीएम पोर्टल पर शिकायत मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया.

इस मामले में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी प्रबंधक की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी प्रबंधक पुलिस की गिरफ्त में होगा. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.