ETV Bharat / state

इंडिया गठबंधन पर मंत्री संजय निषाद बोले- ये सब जोगी मठ उजाड़ हैं, बिना दूल्हे की बारात हैं

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद आज गाजीपुर (Sanjay Nishad in Ghazipur ) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर (Sanjay Nishad target India alliance) निशाना साधते हुए कहा कि सब जोगी मठ उजाड़ हैं, बिना दूल्हे की बारात हैं.

Etv Bharat
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 10:07 PM IST

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मीडिया को दी जानकारी

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद आज गाजीपुर में थे. मछुआ समाज कोश के अंतर्गत अपने समुदाय को मिलने वाली मदद के बारे में कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक संदेश पहुंचाने के लिए उन्होंने बैठक की. मंत्री संजय निषाद ने पूर्ववर्ती कांग्रेस की केंद्र सरकार और प्रदेश की सपा और बसपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उनको निषाद और उसकी समकक्ष जातियों के साथ बेईमानी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इसी के चलते जनता ने इन दलों को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया.

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने ओमप्रकाश राजभर की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार में जातीय जनगणना में कई खामियां हुई हैं. मिल्क मैन, एग्रीकल्चर मैन और लेदरमैन ने अपने पउवा भर वोट को झउवा भर दिखा दिया. जबकि फिशर मैन और उसकी समकक्ष जातियों के झउवा भर वोट को पउवा भर दिखा दिया, जो गलत है.

इसे भी पढ़े-Caste Census : डॉ. संजय निषाद ने कहा, 'भाजपा में निषाद समाज के कुछ विभीषण'

मंत्री संजय निषाद ने आजम खान की सजा पर कहा कि पिछली सरकारों में ऐसे लोगों को संरक्षण मिलता था, जबकि हमारी एनडीए की सरकार में सजा मिल रही है. उन्होंने इंडिया एलायंस में कांग्रेस और सपा के साथ आरएलडी और जदयू के वर्तमान रिश्ते पर भी तल्ख टिप्पणी की और इन्हें ढेर जोगी मठ उजाड़ की संज्ञा दी. बिन दूल्हे की बारात बताते हुए उन्होंने कहा कि ये सब एक-दूसरे के खिलाफ विचारधारा रखते हैं और जिंदा रहने के लिए सिर्फ साथ फोटो खिंचवा रहे हैं.ये सब षणयंत्रकारी और धोखेबाज लोग हैं. आज 39 दल और बहुमत में लोग मोदी जी की एनडीए सरकार में हैं. आगामी लोकसभा में हमारा नारा है कि अबकी बार तीन सौ तीस के पार, फिर एक बार मोदी सरकार.

यह भी पढ़े-मंत्री संजय निषाद बोले, बिना दूल्हे की बारात है विपक्षी गठबंधन INDIA

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मीडिया को दी जानकारी

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद आज गाजीपुर में थे. मछुआ समाज कोश के अंतर्गत अपने समुदाय को मिलने वाली मदद के बारे में कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक संदेश पहुंचाने के लिए उन्होंने बैठक की. मंत्री संजय निषाद ने पूर्ववर्ती कांग्रेस की केंद्र सरकार और प्रदेश की सपा और बसपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उनको निषाद और उसकी समकक्ष जातियों के साथ बेईमानी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इसी के चलते जनता ने इन दलों को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया.

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने ओमप्रकाश राजभर की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार में जातीय जनगणना में कई खामियां हुई हैं. मिल्क मैन, एग्रीकल्चर मैन और लेदरमैन ने अपने पउवा भर वोट को झउवा भर दिखा दिया. जबकि फिशर मैन और उसकी समकक्ष जातियों के झउवा भर वोट को पउवा भर दिखा दिया, जो गलत है.

इसे भी पढ़े-Caste Census : डॉ. संजय निषाद ने कहा, 'भाजपा में निषाद समाज के कुछ विभीषण'

मंत्री संजय निषाद ने आजम खान की सजा पर कहा कि पिछली सरकारों में ऐसे लोगों को संरक्षण मिलता था, जबकि हमारी एनडीए की सरकार में सजा मिल रही है. उन्होंने इंडिया एलायंस में कांग्रेस और सपा के साथ आरएलडी और जदयू के वर्तमान रिश्ते पर भी तल्ख टिप्पणी की और इन्हें ढेर जोगी मठ उजाड़ की संज्ञा दी. बिन दूल्हे की बारात बताते हुए उन्होंने कहा कि ये सब एक-दूसरे के खिलाफ विचारधारा रखते हैं और जिंदा रहने के लिए सिर्फ साथ फोटो खिंचवा रहे हैं.ये सब षणयंत्रकारी और धोखेबाज लोग हैं. आज 39 दल और बहुमत में लोग मोदी जी की एनडीए सरकार में हैं. आगामी लोकसभा में हमारा नारा है कि अबकी बार तीन सौ तीस के पार, फिर एक बार मोदी सरकार.

यह भी पढ़े-मंत्री संजय निषाद बोले, बिना दूल्हे की बारात है विपक्षी गठबंधन INDIA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.