गाजीपुर: गाजीपुर जिले का मोहम्मदाबाद विधानसभा अंसारी बंधुओं का गढ़ माना जाता है. ऐसे में अंसारी बंधुओं के बड़े भाई शिवगतुल्लाह अंसारी ने पिछले दिनों समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली और वे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. इसी को लेकर आज समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रवक्ता जूही सिंह का जनपद आगमन हुआ, जहां वे एक जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुई. हालांकि जूही अपने तय कार्यक्रम से लगभग 5 घंटे लेट पहुंची थी, जिसके चलते उनके कार्यकर्ताओं में साफ मायूसी देखने को मिली तो वहीं भारी संख्या में मौके पर पहुंचे कार्यकर्ता लेट होने के कारण बिना उन्हें सुने ही वापस लौट गए.
वहीं, जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सपा की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रवक्ता जूही सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर सवाल दागे. उन्होंने कहा कि नोटबदी ने अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने का काम किया है. कालाधन आया नहीं, आतंकवाद भी नहीं रुका पर इन सब के बीच भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर जरूर बन गए. साथ ही भाजपा के चुनिंदा लोगों के बैंक बैलेंस भी बन गए. ऐसे में हमें इस झूठी सरकार को हटाने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें - लावारिस लाशों के वारिस अयोध्या के शरीफ चाचा को मिला पद्मश्री सम्मान
जूही ने कहा कि समाजवादी पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं को किसी मंत्र की आवश्यकता नहीं है, बल्कि हम सभी मिलकर लड़ रहे हैं और मेहनत से इस सरकार को बदलने के लिए मैदान में डटे हैं. इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण और उसके उद्घाटन को लेकर कहा कि यह उनकी आदत है जो हमने बनवाया है उसके बोर्ड बदल देते हैं.
खैर, ऐसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश के लिए होना दुर्भाग्य है. वहीं, अखिलेश यादव के जिन्ना को लेकर दिए गए बयान पर गाजीपुर के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के अखिलेश यादव का नारको टेस्ट कराए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम प्रभारी मंत्री को जानते नहीं हैं. लेकिन उन्हें इतिहास की किताबें हम भेज देंगे. वे पढ़कर बयानबाजी करते रहेंगे.
वहीं, 13 नवंबर को आजमगढ़ में यूनिवर्सिटी के मामले पर उन्होंने कहा कि शिलान्यास हो रहा है. शायद अब तो चुनाव आने वाले हैं. वहीं, ओमप्रकाश राजभर को लेकर कहा कि वे स्पष्ट जनाधार वाले नेता हैं, बेबाक नेता हैं. उनके आने से हमें ऊर्जा मिली है और हम मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सैदपुर के विधायक सुभाष पासी को भाजपा में जाने पर भी कटाक्ष किया और कहा कि दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार हो रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप