ETV Bharat / state

गाजीपुर में पुलिसकर्मियों की जान जोखिम में, पुलिस चौकी की हालत देखकर आप हो जाएंगे हैरान - Ghazipur SP Rambadan Singh

गाजीपुर शहर के शुमार रजदेपुर पुलिस चौकी की भवन जर्जर हो गया है. दीवारें कई जगह से टूट गई हैं. दरवाजों में भी दरारें आ गई हैं.

etv bharat
रजदेपुर पुलिस चौकी की जर्जर हालत
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 1:22 PM IST

गाजीपुर: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी पुलिस चौकियों में शुमार रजदेपुर पुलिस चौकी भवन की हालत काफी नाजुक है. गाजीपुर के सघन शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी इसी चौकी पर है. इस पुलिस चौकी का भवन जर्जर है. पुलिस चौकी की मरम्मत नहीं की गयी. इसके चलते पुलिस चौकी भवन की छत से बरसात में पानी टपकता है. दीवारें जर्जर हो चुकी हैं. दरवाजों पर भी दरारें आ गई हैं.

जर्जर भवन में रहने को मजबूर पुलिसकर्मी,एसपी रामबदन सिंह ने मरम्मत का दिया आश्वासन

बरसात आने के साथ ही इस चौकी में तैनात जवानों की परेशानी बढ़ गयी है. इस मामले पर गाजीपुर एसपी रामबदन सिंह ने भी माना है कि गाजीपुर में कई थानों और चौकियों के भवनों की मरम्मत होनी चाहिए.

इसे भी पढ़े-पंचायत भवन जर्जर, नहीं हुई मरम्मत

एसपी रामबदन सिंह ने कहा इसका इस्टीमेट सम्बंधित विभाग को भेज दिया गया है और जल्द ही यह चौकी बन भी जाएगी. लेकिन सवाल यह उठता है कि यदि इस जर्जर भवन में कोई बड़ा हादसा होता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

आए दिन बारिश भी हो रही है. इस दौरान छतों से अंदर कमरों में पानी टपकने लगता है और इस दौरान यहां काम करना खतरे से खाली नहीं होता है. अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासनिक अमला कब जगता है और कितने समय में इस भवन को ठीक किया जाता है. वैसे यहां अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजीपुर: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी पुलिस चौकियों में शुमार रजदेपुर पुलिस चौकी भवन की हालत काफी नाजुक है. गाजीपुर के सघन शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी इसी चौकी पर है. इस पुलिस चौकी का भवन जर्जर है. पुलिस चौकी की मरम्मत नहीं की गयी. इसके चलते पुलिस चौकी भवन की छत से बरसात में पानी टपकता है. दीवारें जर्जर हो चुकी हैं. दरवाजों पर भी दरारें आ गई हैं.

जर्जर भवन में रहने को मजबूर पुलिसकर्मी,एसपी रामबदन सिंह ने मरम्मत का दिया आश्वासन

बरसात आने के साथ ही इस चौकी में तैनात जवानों की परेशानी बढ़ गयी है. इस मामले पर गाजीपुर एसपी रामबदन सिंह ने भी माना है कि गाजीपुर में कई थानों और चौकियों के भवनों की मरम्मत होनी चाहिए.

इसे भी पढ़े-पंचायत भवन जर्जर, नहीं हुई मरम्मत

एसपी रामबदन सिंह ने कहा इसका इस्टीमेट सम्बंधित विभाग को भेज दिया गया है और जल्द ही यह चौकी बन भी जाएगी. लेकिन सवाल यह उठता है कि यदि इस जर्जर भवन में कोई बड़ा हादसा होता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

आए दिन बारिश भी हो रही है. इस दौरान छतों से अंदर कमरों में पानी टपकने लगता है और इस दौरान यहां काम करना खतरे से खाली नहीं होता है. अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासनिक अमला कब जगता है और कितने समय में इस भवन को ठीक किया जाता है. वैसे यहां अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.