ETV Bharat / state

गाजीपुरः नंदगंज में वृद्ध की हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा - नंदगंज में हत्या का खुलासा

गाजीपुर जिले के नंदगंज में वृद्ध की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं उसकी निशानदेही पर पुलिस आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है.

etv bharat
गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 6:54 PM IST

गाजीपुरः नंदगंज थाना क्षेत्र के चिलार गांव में रामराज बिन्द की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. हत्यारोपी मुकेश यादव को पुलिस ने पहाड़पुर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या स्थल से 100 मीटर की दूरी पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को झाड़ियों से बरामद कर लिया.

नंदगंज थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चिलार गांव में हुई हत्या से सम्बंधित आरोपी पहाड़पुर चौराहा से सरकारी बस पकड़कर भागने की फिराक में है. बिना देरी किए थानाध्यक्ष नंदगंज हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ के दौरान आरोपी मुकेश यादव ने बताया कि खेत मे भैंस चरने को लेकर रामराज बिंद ने उसको गाली दे दिया, जिसके कारण उसने रामराज की पिटाई कर दी. बात थाने तक आयी और सुलह हुआ. गांव में भी पंचायत बैठी.

उसने बताया कि पंचायत में उसके पिता भुवाल यादव की काफी बेइज्जती की गई. जिसके बाद उसने पिता के अपमान का बदला लेने की ठानी. बदला लेने के लिए मुकेश यादव ने ट्यूबवेल पर सो रहे रामराज बिन्द की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. बता दें कि रामराज की हत्या मामले में एक नामजद के अतिरिक्त अन्य तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

गाजीपुरः नंदगंज थाना क्षेत्र के चिलार गांव में रामराज बिन्द की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. हत्यारोपी मुकेश यादव को पुलिस ने पहाड़पुर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या स्थल से 100 मीटर की दूरी पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को झाड़ियों से बरामद कर लिया.

नंदगंज थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चिलार गांव में हुई हत्या से सम्बंधित आरोपी पहाड़पुर चौराहा से सरकारी बस पकड़कर भागने की फिराक में है. बिना देरी किए थानाध्यक्ष नंदगंज हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ के दौरान आरोपी मुकेश यादव ने बताया कि खेत मे भैंस चरने को लेकर रामराज बिंद ने उसको गाली दे दिया, जिसके कारण उसने रामराज की पिटाई कर दी. बात थाने तक आयी और सुलह हुआ. गांव में भी पंचायत बैठी.

उसने बताया कि पंचायत में उसके पिता भुवाल यादव की काफी बेइज्जती की गई. जिसके बाद उसने पिता के अपमान का बदला लेने की ठानी. बदला लेने के लिए मुकेश यादव ने ट्यूबवेल पर सो रहे रामराज बिन्द की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. बता दें कि रामराज की हत्या मामले में एक नामजद के अतिरिक्त अन्य तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.