ETV Bharat / state

पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट रेल कम रोड ब्रिज को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी, पीएमओ कर रहा निगरानी - Tadighat Mau Rail Project inauguration

पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट (PM Dream Project) ताडीघाट मऊ रेल परियोजना का निर्माण कार्य (Tadighat Mau Rail Project ) जोरो पर है. इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथो 25 दिसंम्बर को होगा. इसके निर्माण को पूरा करने में रेलवे अधिकारियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

Etv Bharat
ताडीघाट मऊ रेल परियोजना का निर्माण कार्य
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 10:49 PM IST



गाजीपुर: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ताडीघाट मऊ रेल परियोजना के 25 दिसंम्बर को सम्भावित उद्घाटन और नये रूट पर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार की‌ शाम को इसी सिलसिले में परियोजना के भौतिक सत्यापन और समीक्षा को लेकर आरवीएनएल के प्रमुख कार्यकारी निदेशक कमल नयन घाट स्टेशन पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जारी निर्माण कार्यों को देखा. उन्होंने पूरे परियोजना का निरीक्षण भी किया. साथ ही निर्देश दिया कि पीएमओ कार्यालय उक्त तारीख पर ही उद्घाटन को लेकर गंम्भीर है. उक्त तारीख से पहले हर हाल में परियोजना पूरी हो जानी चाहिए. इस दौरान आरवीएनएल के प्रमुख कार्यकारी निदेशक कमल नयन ने सबसे पहले घाट से सोनवल जाने वाली लाइन का ट्राली से निरीक्षण किया.

इसके बाद उन्होंने सिटी स्टेशन जाने वाली लाइन का भी अवलोकन किया. उन्होंने सोनवल और घाट स्टेशन के प्लेटफार्म की ढलाई ,पेयजल प्वाइंट, बेंच,लाइटिंग, एफओबी आदि कार्य अभी तक पूरे न होने पर कार्यदायी संस्था के प्रति नाराजगी जाहिर की. इसके अलावा उन्होंने रेल सह सड़क पुल में विद्युतीकरण, लाइटिंग के न होने पर भी सख्त नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्यवाई करने की चेतावनी दी‌. साथ ही संस्था को चेताया कि प्लेटफार्म से लेकर नई लाइन के अवशेष हर तरह के कार्य नवंबर के अंतिम सप्ताह तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए.

इसे भी पढ़े-शासन मेहरबान: लखनऊ में मेट्रो के एक और रूट को मिली मंजूरी, 5 साल से रुकी परियोजना शुरू होगी

परियोजना को पूरा करने के लिए दर्जनों इंजिनियर, सैकड़ों मजदूर दिन रात लगे हुए है. जबकि रेलवे के आलाधिकारियों समेत पीएमओ कार्यालय इस परियोजना की हर रोज मानिटरिंग करता है. सोनवल नया स्टेशन तो चालू हो चुका है, लेकिन अभी घाट स्टेशन का निर्माण पूरा न होने से चालू नहीं हो सका है. इस अवसर पर आरवीएनएल के सीपीएम विकास चंद्रा,परियोजना निदेशक जीवेश ठाकुर, जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी कुमार, एस पी सिंग्ला कंशट्रशन के डीपीएम सुनिल सिंह,डिप्टी मैनेजर रितेश कुमार सिंह, अजय राय,इमरोज,गौतम सरकार ,तपन ,भूपेश्वर आदि मौजूद रहे. आरवीएनएल के प्रमुख कार्यकारी निदेशक कमल नयन ने बताया कि पूरा जोर 25 दिसम्बर को पीएम के हाथों उद्घाटन को लेकर है. कार्यदायी संस्था को नवम्बर के अंतिम‌ महीने तक का समय दिया गया है.

यह भी पढ़े-पश्चिमी यूपी की एक ऐसी मांग जो दशकों से नहीं हो रही पूरी, आखिर क्या है सत्ता की मजबूरी



गाजीपुर: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ताडीघाट मऊ रेल परियोजना के 25 दिसंम्बर को सम्भावित उद्घाटन और नये रूट पर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार की‌ शाम को इसी सिलसिले में परियोजना के भौतिक सत्यापन और समीक्षा को लेकर आरवीएनएल के प्रमुख कार्यकारी निदेशक कमल नयन घाट स्टेशन पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जारी निर्माण कार्यों को देखा. उन्होंने पूरे परियोजना का निरीक्षण भी किया. साथ ही निर्देश दिया कि पीएमओ कार्यालय उक्त तारीख पर ही उद्घाटन को लेकर गंम्भीर है. उक्त तारीख से पहले हर हाल में परियोजना पूरी हो जानी चाहिए. इस दौरान आरवीएनएल के प्रमुख कार्यकारी निदेशक कमल नयन ने सबसे पहले घाट से सोनवल जाने वाली लाइन का ट्राली से निरीक्षण किया.

इसके बाद उन्होंने सिटी स्टेशन जाने वाली लाइन का भी अवलोकन किया. उन्होंने सोनवल और घाट स्टेशन के प्लेटफार्म की ढलाई ,पेयजल प्वाइंट, बेंच,लाइटिंग, एफओबी आदि कार्य अभी तक पूरे न होने पर कार्यदायी संस्था के प्रति नाराजगी जाहिर की. इसके अलावा उन्होंने रेल सह सड़क पुल में विद्युतीकरण, लाइटिंग के न होने पर भी सख्त नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्यवाई करने की चेतावनी दी‌. साथ ही संस्था को चेताया कि प्लेटफार्म से लेकर नई लाइन के अवशेष हर तरह के कार्य नवंबर के अंतिम सप्ताह तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए.

इसे भी पढ़े-शासन मेहरबान: लखनऊ में मेट्रो के एक और रूट को मिली मंजूरी, 5 साल से रुकी परियोजना शुरू होगी

परियोजना को पूरा करने के लिए दर्जनों इंजिनियर, सैकड़ों मजदूर दिन रात लगे हुए है. जबकि रेलवे के आलाधिकारियों समेत पीएमओ कार्यालय इस परियोजना की हर रोज मानिटरिंग करता है. सोनवल नया स्टेशन तो चालू हो चुका है, लेकिन अभी घाट स्टेशन का निर्माण पूरा न होने से चालू नहीं हो सका है. इस अवसर पर आरवीएनएल के सीपीएम विकास चंद्रा,परियोजना निदेशक जीवेश ठाकुर, जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी कुमार, एस पी सिंग्ला कंशट्रशन के डीपीएम सुनिल सिंह,डिप्टी मैनेजर रितेश कुमार सिंह, अजय राय,इमरोज,गौतम सरकार ,तपन ,भूपेश्वर आदि मौजूद रहे. आरवीएनएल के प्रमुख कार्यकारी निदेशक कमल नयन ने बताया कि पूरा जोर 25 दिसम्बर को पीएम के हाथों उद्घाटन को लेकर है. कार्यदायी संस्था को नवम्बर के अंतिम‌ महीने तक का समय दिया गया है.

यह भी पढ़े-पश्चिमी यूपी की एक ऐसी मांग जो दशकों से नहीं हो रही पूरी, आखिर क्या है सत्ता की मजबूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.