गाजीपुर: लॉकडाउन का आज 7वां दिन है. गाजीपुर में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. रात होते ही गाड़ियों की कतारें सड़कों पर नजर आने लगती हैं. वहीं सुबह बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकलने लगे हैं.
समय-समय पर अधिकारी इन जगहों पर जाकर लोंगो को समझा भी रहे हैं, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है. जनपद की सब्जी मंडियों में बड़ी संख्या में लोग देखे जा रहे हैं. महिलाएं और पुरुष दोनों ही भारी संख्या में सब्जी मंडियों में नजर आ रहे हैं.
लोग कोरोना माहमारी की गंभीरता को समझने को बिल्कुल तैयार नहीं हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की बात करें, तो यहां के लोग उसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. गाजीपुर की सब्जी मंडियां अव्यवस्था का उदाहरण बनी हुई हैं.
पढ़ें: भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर
इस बारे में गाजीपुर एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह का कहना था, कि लोंगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है. वहीं बिना कारण घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनके वाहनों को भी सीज किया जाएगा.