गाजीपुर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा के विधायक ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) एक बार फिर चर्चा में हैं. यूपी कैबिनेट में शामिल होने को लेकर वह कई बार बयान भी दे चुके हैं. एक बार फिर उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा कि जब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तब वह मंत्री बन जाएंगे. साथ ही सुभासपा के एनडीए के साथ रहने का दावा भी किया.
उन्होंने कहा कि अभी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा उसमें ओमप्रकाश राजभर शामिल जरूर होंगे. उन्होंने एनडीए छोड़ने की चर्चाओं का भी खंडन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके इंडिया गठबंधन के नेताओं से संबंध जरूर हैं लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि वह एनडीए छोडऩे जा रहे हैं. 2024 में वह तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने जा रहे हैं.
वह अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि हम तो मोदी को पीएम बनाने जा रहे हैं. यही काम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी थोड़ा हटकर कर रहे हैं. वह भी भाजपा को ही जिता रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसका मैं प्रूफ भी दूंगा. आप देख लें मध्य प्रदेश के चुनाव में उन्होंने साफ तौर पर जनता से कहा कि कांग्रेस को वोट मत दो और फिर बाद में बहुत धीरे से कहा कि भाजपा को भी मत दो.
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी है. इसके बाद भी यह लोग एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप देखिएगा 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन फिर से देश में सरकार बनाने जा रहा है. नरेंद्र मोदी भारी बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा की 330 सीटों से ज्यादा सीटें हम इस बार जीत रहे हैं. एक सवाल के जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी की तीन सीटें जहां से भी गठबंधन हमें देगा हम उसे पर लड़ेंगे. साथ ही कहा कि गाज़ीपुर की सीट मिलेगी तो हम इस पर जीतकर दिखाएंगे.
उन्होंने कहा कि हम बिहार की दो सीट भी गठबंधन से मांग रहे हैं, जो पूर्वी चंपारण की नवादा और बगहा सीट है. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिहाज से बक्सर लोकसभा सीट भी हमारे लिए अच्छी सीट है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में अति पिछड़ों को लामबंद करके हम चुनाव लड़ेंगे.फिलहाल ओमप्रकाश राजभर ने उनके बारे में मीडिया में चल रही सारी अफवाहों को विराम लगाते हुए कहा कि हम मोदी जी के नेतृत्व में 2024 का चुनाव मजबूती से लड़ेंगे.
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान से भाई के मकान में हिस्सा मांगने मेरठ आई बहन, दी धमकी