गाजीपुर: जिले में आकाशीय बिजली का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. तीन अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चार महिलाओं और मवेशी की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग झुलसे हुए हैं. गौरतलब है कि जनपद आकाशीय बिजली गिरने के मामले में खतरनाक घोषित किया जा चुका है. आपदा प्रबंधन टीम के अनुसार, गाजीपुर रेड जोन में है.
तहसीलदार कासिमाबाद ने फोन पर दी जानकारी के अनुसार, गांव भदेसर निवासी सरिता देवी (45), ग्राम माटा निवासी रीना देवी(40), गीता देवी (45) और ग्राम चक दरिया निवासी रमीता देवी (40) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है. इसके साथ ही ग्राम माटा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ज्योति राजभर(17) और अलगू शर्मा (62) घायल हुए हैं. इसी तरह साथ ग्राम पहाड़पुर में शत्रुघ्न बिंद (20) बिजली की चपेट में आने से झुलस गया है. जिसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
तहसीलदार कासिमाबाद ने आगे बताया कि मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए जरूरी कार्यवाही हो रही है. इसके अलावा 1 भैंस की भी बिजली गिरने से मौत हुई है. वहीं, मौजा गंधवा में विनोद बिंद के बच्चे प्रतिज्ञा कुमारी और संदीप बिंद भी झुलस गए हैं. आपदा प्रबंधन अधिकारी अशोक कुमार राय ने जनपद वासियों से अपील की है कि गाजीपुर रेड जोन में है, इसलिए बारिश के मौसम में खुले में न घूमें और मोबाइल के प्रयोग से थोड़ा परहेज करें.
यह भी पढ़ें: आकाशीय बिजली से बचने के लिए ये एप है कारगर, मिलती है सटीक जानकारी
यह भी पढ़ें: रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरी, चपेट में आने से दो महिलाएं व छह बच्चे झुलसे