गाजीपुर: प्रदेश भर में विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्यों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट गौरव कुमार की अदालत ने शुक्रवार को आईएस-191 आपराधिक गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. इसके साथ ही आफसा के दो भाइयों के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.
बता दें कि प्रदेश में अपराधियों एवं माफियाओं के खिलाफ यूपी पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिले के थाना कोतवाली में मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और साले सरजील रजा और अनवर शहजाद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा अपराध संख्या 667/2020 अंतर्गत धारा2/3(1) दर्ज किया गया था. इस मामले में कोर्ट ने तीनों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमें में तीनों अभियुक्त वांछित थे. आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो साले के खिलाफ शुक्रवार को कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. पुलिस- प्रशासन की ओर से लगातार अंसारी गिरोह से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. मुख्तार अंसारी के करीबियों और रिश्तेदारों के करीब दो दर्जन असलहों के निलंबन की कार्रवाई अब तक की जा चुकी है.