गाजीपुर: जनपद में एक पंपिंग सेट पर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग पशुओं की निगरानी कर रहा था. मृतक के पुत्र ने थाने में एक नामजद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस जांच की बात कह रही है.
मामला नंदगंज के चिल्लर गांव का है, जहां पंपिंग सेट के पास सो रहे एक बुजुर्ग की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय मृतक राम राज विंद पशुओं की रखवाली के लिए वहां पर सोने गया था. सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन पंपिग सेट पर पहुंचे. परिजनों को बुजुर्ग का शव खून से लथपथ मिला. इसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी.
एसपी ओमप्रकाश ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शव पर धारदार हथियार के निशान हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पुत्र ने थाने में एक नामजद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. मामले का जल्द ही अनावरण किया जाएगा.