ETV Bharat / state

ईडी की छापेमारी के बाद सांसद अफजाल अंसारी बोले, मेरा हौसला न कल पस्त था न आज है - अफजाल अंसारी का बयान

ईडी की छापेमारी के बाद गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि मेरा हौसला न कल पस्त था और न आज पस्त है. जो सही होता है उसके अंदर व उसके आत्मा के अंदर एक अलग तरह की शक्ति होती है वो मेरी है.

सांसद अफजाल अंसारी
सांसद अफजाल अंसारी
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 10:58 PM IST

गाजीपुर: ईडी की छापेमारी के बाद गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी का बयान आया है. अफजाल अंसारी ने कहा है कि मेरा हौसला न कल पस्त था न आज पस्त है. गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी समेत अन्य 3 सहयोगी पर ईडी की कार्रवाई चल रही थी.

सांसद अफजाल अंसारी

छापेमारी के बाद अफजाल अंसारी ने कहा कि ईडी की कार्रवाई पूरे देश में चल रही है. इस कार्रवाई से मेरा हौसला न कल पस्त था और न ही आज पस्त है. जो सही होता है उसके अंदर और उसकी आत्मा के अंदर एक अलग तरह की शक्ति होती है. ऐसी शक्ति मेरे अंदर है. मैं गलत नहीं हूं. मुझे गलत साबित नहीं किया जा सकता है. लोगों को अपनी 2019 और 2022 का सफाया बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इसीलिए लोग और निराश हैं. 2024 में भी मेरी निगाह मछली की आंख है और पूर्वांचल में फिर से सफाया होगा.

यह भी पढ़ें:गाजीपुर में हुई दिशा की बैठक, बसपा सांसद अफजाल अंसारी बोले- योगी मॉडल है लूलू मॉडल

अफजाल अंसारी ने अपने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि ईडी का छापा महाराष्ट्र से लेकर बंगाल आदि जगहों पर चल रहा है. उन हस्तियों के मुकाबले हम लोग तो तिनका भी नहीं हैं. आप लोग ऐसे समय में आए आप लोगों की दुआ है. ईडी ने 13 घंटे की तलाशी और जांच-पूछताछ व कुछ दस्तावेज देखे हैं. इसके बाद भी ईडी को हमारे यहां से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. जिसके सहारे ईडी हम पर उंगली उठाकर गलत कर सके.

यह भी पढे़ं:अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी से की मुलाकात, महंगाई, भुखमरी और बेरोजगारी की समस्या पर दिया ये बयान

गाजीपुर: ईडी की छापेमारी के बाद गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी का बयान आया है. अफजाल अंसारी ने कहा है कि मेरा हौसला न कल पस्त था न आज पस्त है. गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी समेत अन्य 3 सहयोगी पर ईडी की कार्रवाई चल रही थी.

सांसद अफजाल अंसारी

छापेमारी के बाद अफजाल अंसारी ने कहा कि ईडी की कार्रवाई पूरे देश में चल रही है. इस कार्रवाई से मेरा हौसला न कल पस्त था और न ही आज पस्त है. जो सही होता है उसके अंदर और उसकी आत्मा के अंदर एक अलग तरह की शक्ति होती है. ऐसी शक्ति मेरे अंदर है. मैं गलत नहीं हूं. मुझे गलत साबित नहीं किया जा सकता है. लोगों को अपनी 2019 और 2022 का सफाया बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इसीलिए लोग और निराश हैं. 2024 में भी मेरी निगाह मछली की आंख है और पूर्वांचल में फिर से सफाया होगा.

यह भी पढ़ें:गाजीपुर में हुई दिशा की बैठक, बसपा सांसद अफजाल अंसारी बोले- योगी मॉडल है लूलू मॉडल

अफजाल अंसारी ने अपने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि ईडी का छापा महाराष्ट्र से लेकर बंगाल आदि जगहों पर चल रहा है. उन हस्तियों के मुकाबले हम लोग तो तिनका भी नहीं हैं. आप लोग ऐसे समय में आए आप लोगों की दुआ है. ईडी ने 13 घंटे की तलाशी और जांच-पूछताछ व कुछ दस्तावेज देखे हैं. इसके बाद भी ईडी को हमारे यहां से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. जिसके सहारे ईडी हम पर उंगली उठाकर गलत कर सके.

यह भी पढे़ं:अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी से की मुलाकात, महंगाई, भुखमरी और बेरोजगारी की समस्या पर दिया ये बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.