गाजीपुर: जिले के नन्दगंज थाना क्षेत्र के रजादी गांव में कुछ दिनों पूर्व युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया था. नन्दगंज पुलिस ने मंगलवार को मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्यारोपी मां बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारोपी मां-बेटे को तलवल मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर की सूचना पर यह गिरफ्तारी की गई है. हत्यारोपी मां बेटे की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबूला है. वहीं पुलिस ने हत्या आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है.
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वारदात की रात राहुल ने चंद्रदेव बनवासी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी. इस वारदात में उसकी मां मीना देवी भी शामिल रही थी. हत्या के बाद दोनों ने मिलकर शव को सड़क पर फेंक दिया. जिसके बाद मां बेटे दोनों फरार हो गए. मंगलवार सुबह तलवल मोड़ से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त लाठी व ईंट आदि बरामद कर लिए गए हैं.