ETV Bharat / state

एमएलसी चुनाव: गाजीपुर और चंदौली में संपन्न हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव का एक दिसंबर को मतदान सम्पन्न हुआ. वहीं गाजीपुर में स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से शिक्षक एमएलसी चुनाव में 66.36 प्रतिशत जबकि स्नातक हेतु 39.31 फीसदी मतदान हुआ. जबकि चंदौली में एमएलसी शिक्षक के लिए 75.24 प्रतिशत व स्नातक के लिए 46.31 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की.

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 5:31 AM IST

गाजीपुर में शिक्षक MLC के लिए 66.36 और स्नातक के लिए 39.31 फीसदी हुआ मतदान
गाजीपुर में शिक्षक MLC के लिए 66.36 और स्नातक के लिए 39.31 फीसदी हुआ मतदान

गाजीपुर: जिले में उत्तर प्रदेश विधान परिषद वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए बनाए सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न हुआ. स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से शिक्षक एमएलसी चुनाव में 66.36 प्रतिशत जबकि स्नातक हेतु 39.31 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के दौरान गाजीपुर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा है.

गाजीपुर में शिक्षक MLC के लिए 66.36 और स्नातक के लिए 39.31 फीसदी हुआ मतदान
गाजीपुर में शिक्षक MLC के लिए 66.36 और स्नातक के लिए 39.31 फीसदी हुआ मतदान

मतदान के दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक अधिक्षक ओम प्रकाश सिंह समेत जिले के आलाधिकारी चक्रमण करते रहे. उन्होंने कई मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विकास खण्ड सदर, जखनियां एवं मनिहारी मे बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

19 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान
गाजीपुर में बनाए गए 19 मतदान केंद्रों तथा 61 बूथ बनाई गई थी. जिसमें शिक्षक निर्वाचन हेतु 18 बूथ एंव खण्ड स्नातक निर्वाचन हेतु 43 बूथों पर मतदान संपन्न हुआ. वहीं गाजीपुर में मतदान शाम 5 बजे तक स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन में शिक्षक हेतु 66.36 प्रतिशत तथा स्नातक हेतु 39.31 प्रतिशत मतदान किया गया.

चंदौली में एमएलसी शिक्षक के 75.24 व स्नातक के 46.31 फीसदी पड़े वोट

चंदौली: एमएलसी स्नातक व शिक्षक चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व प्रशासनिक बंदोबस्त के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. इस दौरान स्नातक व शिक्षक एमएलसी के मतदाताओं में वोट डालने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. वोटर अपने ब्लाक परिसर स्थित बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक जनपद में एमएलसी शिक्षक के लिए 75.24 प्रतिशत व स्नातक के लिए 46.31 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की.

चंदौली में एमएलसी शिक्षक के 75.24 व स्नातक के 46.31 फीसदी पड़े वोट.
चंदौली में एमएलसी शिक्षक के 75.24 व स्नातक के 46.31 फीसदी पड़े वोट.

35 बूथों पर हुआ मतदान
मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई, जो शाम पांच बजे तक चली. मतदान की प्रक्रिया आरम्भ होते ही सभी 9 ब्लाकों के अलावा मुगलसराय नगर क्षेत्र में बनाए गए कुल 35 बूथों पर वोट देने के लिए मतदाता सुबह ही पहुंचने लगे थे. दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की संख्या में भी इजाफा होता गया. इससे अधिकांश बूथों पर मतदाताओं को लाइन में लगकर वोट डालने के लिए इंतजार भी करना पड़ा. इस दौरान शिक्षक एमएलसी के के लिए 2349 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें कुल 3122 मतदाता थे. वहीं स्नातक एमएलसी के लिए 8382 वोटरों ने वोट डाले. इसमें 18100 वोटर थे.

गाजीपुर: जिले में उत्तर प्रदेश विधान परिषद वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए बनाए सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न हुआ. स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से शिक्षक एमएलसी चुनाव में 66.36 प्रतिशत जबकि स्नातक हेतु 39.31 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के दौरान गाजीपुर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा है.

गाजीपुर में शिक्षक MLC के लिए 66.36 और स्नातक के लिए 39.31 फीसदी हुआ मतदान
गाजीपुर में शिक्षक MLC के लिए 66.36 और स्नातक के लिए 39.31 फीसदी हुआ मतदान

मतदान के दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक अधिक्षक ओम प्रकाश सिंह समेत जिले के आलाधिकारी चक्रमण करते रहे. उन्होंने कई मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विकास खण्ड सदर, जखनियां एवं मनिहारी मे बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

19 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान
गाजीपुर में बनाए गए 19 मतदान केंद्रों तथा 61 बूथ बनाई गई थी. जिसमें शिक्षक निर्वाचन हेतु 18 बूथ एंव खण्ड स्नातक निर्वाचन हेतु 43 बूथों पर मतदान संपन्न हुआ. वहीं गाजीपुर में मतदान शाम 5 बजे तक स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन में शिक्षक हेतु 66.36 प्रतिशत तथा स्नातक हेतु 39.31 प्रतिशत मतदान किया गया.

चंदौली में एमएलसी शिक्षक के 75.24 व स्नातक के 46.31 फीसदी पड़े वोट

चंदौली: एमएलसी स्नातक व शिक्षक चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व प्रशासनिक बंदोबस्त के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. इस दौरान स्नातक व शिक्षक एमएलसी के मतदाताओं में वोट डालने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. वोटर अपने ब्लाक परिसर स्थित बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक जनपद में एमएलसी शिक्षक के लिए 75.24 प्रतिशत व स्नातक के लिए 46.31 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की.

चंदौली में एमएलसी शिक्षक के 75.24 व स्नातक के 46.31 फीसदी पड़े वोट.
चंदौली में एमएलसी शिक्षक के 75.24 व स्नातक के 46.31 फीसदी पड़े वोट.

35 बूथों पर हुआ मतदान
मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई, जो शाम पांच बजे तक चली. मतदान की प्रक्रिया आरम्भ होते ही सभी 9 ब्लाकों के अलावा मुगलसराय नगर क्षेत्र में बनाए गए कुल 35 बूथों पर वोट देने के लिए मतदाता सुबह ही पहुंचने लगे थे. दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की संख्या में भी इजाफा होता गया. इससे अधिकांश बूथों पर मतदाताओं को लाइन में लगकर वोट डालने के लिए इंतजार भी करना पड़ा. इस दौरान शिक्षक एमएलसी के के लिए 2349 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें कुल 3122 मतदाता थे. वहीं स्नातक एमएलसी के लिए 8382 वोटरों ने वोट डाले. इसमें 18100 वोटर थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.