गाजीपुर: जिला प्रशासन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालो को लेकर काफी मुस्तैद नजर आ रहा है. गाजीपुर पुलिस द्वारा ई रिक्शा पर यातायात नियमों की जागरूकता के लिए लगातार संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं. जिसमें लोगों को यातायात नियमों के पालन में कोताही बरतने पर वैधानिक कार्रवाई सहित जान के खतरे की बात भी बताई जा रही है.
यातायात इंस्पेक्टर सुधीर त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया
स्कूल में बच्चों के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है. अवयस्क बच्चे वाहन न चलाये इसके लिए जागरूक अभियान चलाया जा रहा है. शहर के अलग-अलग चौराहों पर चेकिंग अभियान और पैम्फलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अब तक ढाई हजार से ज्यादा चालान हो चुके हैं. अभियान का उद्देश्य वसूली नहीं है, बल्कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूकता बढ़ाना है. इसके लिए शहर के विभिन्न इलाकों में तीन यातायात जागरूकता ई-रिक्शा रथ चलाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: यातायात माह में 550 वाहनों का चालान, 2 लाख रुपये जुर्माना वसूला