गाजीपुर: जिले में इन दिनों लगातार टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम चल रहा है जिसके क्रम में सोमवार को सिधौना में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु युवाओं को टेबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया.
भारत सरकार की भारत नेट योजना जो गांव को ब्रॉडबैंड से जोड़ने की योजना थी. लेकिन अभी तक जमीन पर नहीं उतर पाई है. इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि पूरे देश में केबल बिछाने का काम चल रहा है, जल्द ही पूरा हो जाएगा. हमारे गांव नेटवर्क से जुड़ जाएंगे. इतना बड़ा देश है और सीमाएं बहुत बड़ी है. प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः अखिलेश यादव का फिर जागा आज़म प्रेम, बोले सपा खान साहब के साथ
आपराधिक घटनाओं को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को पहले अपराध का प्रदेश कहा जाता था. आप किसी से पूछ सकते हैं कि अपराध में कमी आयी है की नहीं. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में जो सरकार है, वह भय मुक्त सरकार है. इसके लिए किसी की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप