गाजीपुर: आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु गाजीपुर के लंका मैदान में एक कार्यक्रम शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ओपी राजभर के एनडीए में शामिल होने के बाद अब्बास अंसारी को लेकर उठाए जा रहे सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अब्बास अंसारी एनडीए का हिस्सा नहीं है. ओपी राजभर ही मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अब्बास अंसारी को लेकर पहले ही ओपी राजभर ने स्थिति साफ कर दी थी कि वह सपा से जुड़े हैं. उनका सुभासपा से कोई वास्ता नहीं है.
उन्होंने ओपी राजभर की जमकर तारीफ भी की. कहा कि दारा सिंह चौहान पूरे 5 साल तक मंत्री थे और हमारे ओम प्रकाश राजभर भी मंत्री थे, किसी वजह से उनका दिल टूटा तो वह नाराज होने पर अलग हो गए. इसके बावजूद ओपी राजभर ने खुद को संयमित बनाए रखा. भाजपा के खिलाफ कभी भी बहुत ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया, जिससे रिश्ते बिगड़ जाएं.
कभी-कभी गलत फैसले हो जाते हैं, फिर एक मोड़ पर आपको अहसास होता है कि आपने कुछ फैसले गलत कर लिए हैं. कुछ निर्णय गलत हो गए इस वजह से अब उनकी घर वापसी हो रही है. सुबह का भूला शाम को घर लौटे तो उसे भूला नहीं कहते हैं. वह फिर से लौटे हैं. 2024 का चुनाव सामने .हैं मंत्रिमंडल में भी उनको स्थान मिलने जा रहा है. वैसे भी भारतीय जनता पार्टी ने शुरू से गठबंधन का धर्म निभाया है. आप देख लें जितने भी सहयोगी दल हैं, आज दो तिहाई बहुमत की सरकार है. प्रचंड बहुमत की सरकार है.
उन्होंने कहा कि स्वार्थ का गठबंधन टूटता है लेकिन विचारों का गठबंधन नहीं टूटता. एनडीए में आने वाले साथियों पर अवसर वादी होने के विपक्ष के आरोप पर मंत्री ने पलटवार किया. कहा कि अवसरवादिता तो ये लोग कर रहे हैं INDIA गठबंधन बनाकर. हमेशा एक दूसरे को पानी पी-पी कर गाली देने वाले लोग आज भाजपा को हराने के लिए गठबंधन बना रहे हैं. 2024 के चुनाव आ रहे हैं इसलिए नाम INDIA रख लिया है. स्वार्थ की राजनीति करने वालों का स्वार्थ पूरा नहीं होगा. ये सब ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएंगे. उन्होंने दावा किया किया कि INDIA अंग्रेजों का दिया नाम है और ये स्वार्थ का गठबंधन है.
अब्बास अंसारी को लेकर वह बोले कि राजभर जी खुद बोले हैं कि वे सुभासपा का झंडा नहीं सपा का झंडा लगाकर चलते हैं. सुभासपा के टिकट पर समाजवादी विचारधारा के ये लोग चुनाव लड़े हैं, ये है अवसरवादिता. कानून अपने हिसाब से काम कर रहा है और वो करता रहेगा. अब्बास अंसारी सपा खेमे के विधायक हैं. यह ओपी राजभर कह चुके हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कानून और प्रशासन अपना काम कर रहा है. इसे राजनीतिक चश्मे से जोड़कर नहीं देखना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः अनोखा विवाह: सावन में भगवान शिव से रचाई शादी, रथ पर शिवलिंग के साथ निकली बारात