ETV Bharat / state

जाति प्रमाणपत्र रिजेक्ट होने पर युवक ने तहसीलदार को जड़ा थप्पड़ - सैदपुर कोतवाली गाजीपुर

गाजीपुर में जाति प्रमाणपत्र न बनने से आक्रोशित युवक ने तहसीलदार को उनके ही कार्यालय में थप्पड़ जड़ दिया. तहसीलदार ने युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

कोतवाली गाजीपुर
कोतवाली गाजीपुर
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 12:50 PM IST

गाजीपुर: सैदपुर कोतवाली क्षेत्र में जाति प्रमाणपत्र न बनने को लेकर विवाद हो गया. जाति प्रमाणपत्र न बनने से आक्रोशित युवक ने शनिवार (19 दिसंबर) को सैदपुर तहसीलदार को कार्यालय में घुसकर थप्पड़ जड़ दिया. तत्काल कर्मचारियों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर थाना ले आई. बता दें कि युवक ने पूर्व में भी अपने क्षेत्र के लेखपाल अनुराग भारद्वाज से अभद्रता की थी. अब उसके द्वारा तहसीलदार दिनेश को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. तहसीलदार ने युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

जानिए पूरा मामला

बहेरी गांव निवासी युवक जितेंद्र कुमार (29 वर्ष) गोंड पुत्र श्यामलाल बीएड करने के बाद इलाहाबाद में सिविल सर्विस के लिए तैयारी करता है. जितेंद्र ने पिछले 8 दिसंबर को अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाणपत्र के लिए आनलाइन आवेदन किया था, जिसके कागजात उसने लेखपाल को दिए थे. युवक तब भड़क गया, जब वह शनिवार को जाति प्रमाणपत्र लेने तहसील स्थित सहज जनसेवा केंद्र पहुंचा. जानकारी मिली कि उसका आवेदन निरस्त कर दिया गया है. वह कारण जानने लेखपाल के पास पहुंचा. जहां कोई जानकारी न देते हुए लेखपाल द्वारा तहसीलदार से बात करने को कहा गया. युवक को प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म भरना था, जिसकी अंतिम तारीख भी नजदीक थी. मामले हो रही देरी से युवक का गुस्सा सातवें आसमान पर था.

आवेदन निरस्त होने की बात सुन आया गुस्सा

युवक शनिवार शाम को तहसीलदार से कार्यालय पहुंचा, जिसके बाद उसने आवेदन निरस्त का कारण पूछा. तब तहसीलदार ने भी आवेदन निरस्त होने की कोई जानकारी नहीं दी. जिससे आक्रोशित युवक ने तहसीलदार को थप्पड़ मार दिया.

रिकार्ड में गोंड जाति का जिक्र नहीं

मामले को लेकर सैदपुर तहसीलदार ने बताया कि युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है. उन्होंने बताया कि 1359 फसली के रिकार्ड में गोंड जाति का कोई जिक्र नहीं है. युवक द्वारा अनुसूचित जनजाति के जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया गया, लेकिन उससे संबंधित कोई कागजात उसके पास नहीं है. यही बताने पर युवक आक्रोशित हो गया और हाथापाई करने लगा.

गाजीपुर: सैदपुर कोतवाली क्षेत्र में जाति प्रमाणपत्र न बनने को लेकर विवाद हो गया. जाति प्रमाणपत्र न बनने से आक्रोशित युवक ने शनिवार (19 दिसंबर) को सैदपुर तहसीलदार को कार्यालय में घुसकर थप्पड़ जड़ दिया. तत्काल कर्मचारियों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर थाना ले आई. बता दें कि युवक ने पूर्व में भी अपने क्षेत्र के लेखपाल अनुराग भारद्वाज से अभद्रता की थी. अब उसके द्वारा तहसीलदार दिनेश को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. तहसीलदार ने युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

जानिए पूरा मामला

बहेरी गांव निवासी युवक जितेंद्र कुमार (29 वर्ष) गोंड पुत्र श्यामलाल बीएड करने के बाद इलाहाबाद में सिविल सर्विस के लिए तैयारी करता है. जितेंद्र ने पिछले 8 दिसंबर को अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाणपत्र के लिए आनलाइन आवेदन किया था, जिसके कागजात उसने लेखपाल को दिए थे. युवक तब भड़क गया, जब वह शनिवार को जाति प्रमाणपत्र लेने तहसील स्थित सहज जनसेवा केंद्र पहुंचा. जानकारी मिली कि उसका आवेदन निरस्त कर दिया गया है. वह कारण जानने लेखपाल के पास पहुंचा. जहां कोई जानकारी न देते हुए लेखपाल द्वारा तहसीलदार से बात करने को कहा गया. युवक को प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म भरना था, जिसकी अंतिम तारीख भी नजदीक थी. मामले हो रही देरी से युवक का गुस्सा सातवें आसमान पर था.

आवेदन निरस्त होने की बात सुन आया गुस्सा

युवक शनिवार शाम को तहसीलदार से कार्यालय पहुंचा, जिसके बाद उसने आवेदन निरस्त का कारण पूछा. तब तहसीलदार ने भी आवेदन निरस्त होने की कोई जानकारी नहीं दी. जिससे आक्रोशित युवक ने तहसीलदार को थप्पड़ मार दिया.

रिकार्ड में गोंड जाति का जिक्र नहीं

मामले को लेकर सैदपुर तहसीलदार ने बताया कि युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है. उन्होंने बताया कि 1359 फसली के रिकार्ड में गोंड जाति का कोई जिक्र नहीं है. युवक द्वारा अनुसूचित जनजाति के जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया गया, लेकिन उससे संबंधित कोई कागजात उसके पास नहीं है. यही बताने पर युवक आक्रोशित हो गया और हाथापाई करने लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.