गाजीपुर: तबलीगी जमात में शामिल हुए एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद गाजीपुर जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है. जमात से लौटे सभी 11 लोगों को कोरंटाइन किया गया है. ये 11 लोग शहर के और लोगों से भी मिले थे. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस जमातियों से मिलने वाले लोगों को खोज रही है. इसके साथ ही जिले में आइसोलेशन वार्ड भी बनाए जा रहे हैं. जमानियां के हेतिमपुर महिला महाविद्यालय में आइसोलेशन सेंटर बनाने की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है.
महिला महाविद्यालय हेतिमपुर में लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के ठहरने के लिए 7 हॉल को आइसोलेशन वार्ड के रूप में तब्दील किया जा रहा है. यहां बाहर से आए लोगों को 14 दिनों के लिए आइसोलेट किया जाएगा. उनकी सुविधा के लिए तहसील प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन खाने-पीने और रोजमर्रा के सामान का इंतजाम कर रहा है.
आइसोलेशन वार्ड में रोजमर्रा के सामान के साथ ही मिनरल वाटर, टूथ-ब्रश, मंजन, हैंड-वॉश, सैनिटाइजर, शौचालय और नहाने के लिए पोर्टेबल टॉयलेट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए पंखे भी लगाए जा रहे हैं. सोने के लिए पर्याप्त गद्दे तकिया का इंतजाम किया जा चुका है. आइसोलेशन वार्ड में ठहरे लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की जाएगी