ETV Bharat / state

Lok Sabha Election 2024 : सपा नेता शिवपाल यादव बोले- बीजेपी को सत्ता से दूर करने के लिए इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे - om prakash rajbhar

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव (Samajwadi Party Leader Shivpal Yadav) का गाजीपुर में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. शिवपाल यादव ने ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए इंडिया गठबंधन (India Alliance) को मजबूत करने की बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 6:45 PM IST

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव का बयान

गाजीपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव वाराणसी से बलिया जाते समय सैदपुर विधानसभा के इशोपुर स्थित रामकरन दादा के स्मृति स्थल पर पहुंचे. उन्होंने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद शिवपाल सिंह यादव का बलिया जाते समय हैदरगंज मरदह के पास पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने अपने स्वागत से गदगद होकर गाजीपुर रिश्ते को यादकर सभी का हाल चाल लिया. समाजवादी पार्टी की एकजुटता और अहंकारी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सभी लोगों से आग्रह किया. शिवपाल यादव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन को बनाए रखने के लिए कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाते हुए गठबंधन धर्म निभाना चाहिए. सभी राजनीतिक दलों को अपने छोटे मुद्दों को दरकिनार कर इंडिया गठबंधन को मजबूती प्रदान करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी अल्पसंख्यक समाज एवं पिछड़े वर्ग के लोग शासन प्रशासन के अत्यचार से डरे हुए हैं.

शिवपाल यादव ने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन को मजबूत करेगी. क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाना है. उनसे जब पूछा गया कि ओमप्रकाश राजभर मध्य प्रदेश चुनावों को लेकर सपा को बीजेपी की बी टीम कह रहे तो उन्होंने कहा कि वैसे लोगों की बात ही मत करिए. वे लोग बहुत छोटे लोग हैं. छोटी मानसिकता के लोग हैं. कहा कि बीजेपी की बी टीम कौन है, आप सबको मालूम है. इसे बताने की जरूरत नहीं है. भाजपा के लोग इन्हें मंत्री नहीं बना रहे हैं, इसलिए परेशान हैं. हमने तो सदन में मुख्यमंत्री से कह दिया था कि इन्हें जल्दी से मंत्री बनाइए, नहीं तो ये फिर हमारे सिर पटककर आ जाएंगे. अंत में शिवपाल यादव ने कहा कि अगर ओमप्रकाश राजभर मंत्री बन जाते हैं तो हमारी तरफ से शुभकामनाएं बोल दीजिएगा.

युवा सपा नेता आशीष यादव राहुल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बैंडबाजे के साथ शिवपाल यादव का जोरदार अंदाज में स्वागत किया. शिवपाल यादव इसके बाद जिला पंचायत सदस्य कमलेश राय साहब के आवास पहुंचे. यहां सैदपुर ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव व वरिष्ठ नेता रामजीत यादव ने शिवपाल यादव को अंगवस्त्र और भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें: सीओ जियाउल हक हत्याकांड में राजा भैया की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, CBI टीम पहुंची प्रतापगढ़

यह भी पढ़ें: Israel-Hamas war को लेकर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का जागा मुस्लिम प्रेम, कहा- भारत रुकवाए जंग

यह भी पढ़ें: गाजा युद्ध पर मायावती ने X पर किया पोस्ट, कहा-'भारत को मजबूती से खड़े रहने की जरूरत'

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव का बयान

गाजीपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव वाराणसी से बलिया जाते समय सैदपुर विधानसभा के इशोपुर स्थित रामकरन दादा के स्मृति स्थल पर पहुंचे. उन्होंने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद शिवपाल सिंह यादव का बलिया जाते समय हैदरगंज मरदह के पास पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने अपने स्वागत से गदगद होकर गाजीपुर रिश्ते को यादकर सभी का हाल चाल लिया. समाजवादी पार्टी की एकजुटता और अहंकारी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सभी लोगों से आग्रह किया. शिवपाल यादव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन को बनाए रखने के लिए कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाते हुए गठबंधन धर्म निभाना चाहिए. सभी राजनीतिक दलों को अपने छोटे मुद्दों को दरकिनार कर इंडिया गठबंधन को मजबूती प्रदान करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी अल्पसंख्यक समाज एवं पिछड़े वर्ग के लोग शासन प्रशासन के अत्यचार से डरे हुए हैं.

शिवपाल यादव ने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन को मजबूत करेगी. क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाना है. उनसे जब पूछा गया कि ओमप्रकाश राजभर मध्य प्रदेश चुनावों को लेकर सपा को बीजेपी की बी टीम कह रहे तो उन्होंने कहा कि वैसे लोगों की बात ही मत करिए. वे लोग बहुत छोटे लोग हैं. छोटी मानसिकता के लोग हैं. कहा कि बीजेपी की बी टीम कौन है, आप सबको मालूम है. इसे बताने की जरूरत नहीं है. भाजपा के लोग इन्हें मंत्री नहीं बना रहे हैं, इसलिए परेशान हैं. हमने तो सदन में मुख्यमंत्री से कह दिया था कि इन्हें जल्दी से मंत्री बनाइए, नहीं तो ये फिर हमारे सिर पटककर आ जाएंगे. अंत में शिवपाल यादव ने कहा कि अगर ओमप्रकाश राजभर मंत्री बन जाते हैं तो हमारी तरफ से शुभकामनाएं बोल दीजिएगा.

युवा सपा नेता आशीष यादव राहुल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बैंडबाजे के साथ शिवपाल यादव का जोरदार अंदाज में स्वागत किया. शिवपाल यादव इसके बाद जिला पंचायत सदस्य कमलेश राय साहब के आवास पहुंचे. यहां सैदपुर ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव व वरिष्ठ नेता रामजीत यादव ने शिवपाल यादव को अंगवस्त्र और भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें: सीओ जियाउल हक हत्याकांड में राजा भैया की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, CBI टीम पहुंची प्रतापगढ़

यह भी पढ़ें: Israel-Hamas war को लेकर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का जागा मुस्लिम प्रेम, कहा- भारत रुकवाए जंग

यह भी पढ़ें: गाजा युद्ध पर मायावती ने X पर किया पोस्ट, कहा-'भारत को मजबूती से खड़े रहने की जरूरत'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.