गाजीपुर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आजकल अपने विधानसभा क्षेत्र गाजीपुर के जहुराबाद और आसपास के क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में जितने भी लोग शामिल हैं, वह ईडी और सीबीआई की जांच से डर रहे हैं. कारण यह कि सभी लोग लूटमार गिरोह के सदस्य हैं. ईडी और सीबीआई अच्छा काम कर रही है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता राम सकल राजभर के निधन पर रविवार को उनके आवास बीरबलपुर जाकर ओम प्रकाश राजभर ने शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव जब सत्ता में थे तो उन्हें जातीय जनगणना की याद नहीं आई. अब सत्ता से बाहर हैं तो जातीय जनगणना याद आ रही है. उन्होंने याद दिलाया कि सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट में 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ों को मिलना था. जब इन लोगों की सरकार थी तो इन्होंने क्यों नहीं लागू किया?
राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर साधा निशाना: ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि राहुल गांधी ने मंच से अध्यादेश फाड़ा था, सोनिया जी ने जातिवाद का विरोध किया था और आज जातिगत जनगणना की बात कर रही हैं. बसपा, सपा और जो भी दल आज जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं वे सब मनमोहन सिंह की कांग्रेस अगुवाई वाली सरकार में सत्ता में दस साल थे. आज सभी को पीडीए याद आ रहा है. इन लोगों ने पीडीए के लिए क्या किया है.
फिर आएगी मोदी सरकार: ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 2024 में एनडीए के नेतृत्व वाली मोदी सरकार फिर आएगी. इस सरकार में विकास के अच्छे कार्य हुए हैं. लंबी दूरी की सड़के बनी हैं. उन्होंने कहा कि पिछड़े, दलितों और गरीबों के लिए अभी बहुत कार्य होना बाकी है. हम लोग भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए के घटक दल में हैं और हमारा प्रयास है कि पिछड़ों और दलितों के साथ समाज के गरीब वर्ग के लिए रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ और मकान पर और बेहतर काम किया जाए.
यूपी मंत्रिमंडल में नवरात्रि में शामिल होने के सवाल के जवाब में उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अभी हम भी आप ही मीडिया वालों से ही सुन रहे हैं कि जल्द शामिल होंगे. लेकिन, कब होंगे हमें भी कुछ पता नहीं है. जब शामिल होंगे तो आपको भी पता चल जाएगा. उन्होंने साफ तौर पर मोदी और योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जब कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए की सरकार थी और आज एनडीए की सरकार है. दोनों सरकारों में ये अंतर है कि ईडी, सीबीआई तब कुछ नहीं करती थी. आज अच्छा काम कर रही है.
यह भी पढ़े-OP Rajbhar Statement: ओमप्रकाश राजभर ने शिवपाल को बताया दलबदलू, समाजवादी पार्टी दगा कारतूस