गाजीपुर: जिले में एक पति अपनी मानसिक विक्षिप्त पत्नी को सैदपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया. महिला का पति मुंबई में हजाम का काम करता है. गाजीपुर आशा ज्योति केंद्र की मदद से महिला के परिजनों को खोजने में कामयाबी मिली.
पत्नी को रेलवे स्टेशन पर छोड़ा
गुरुवार को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को रेलवे स्टेशन पर उसका पति छोड़कर फरार हो गया. सखी वन स्टॉप सेंटर की काउंसलिंग में महिला की पहचान 28 वर्षीय हीना के रूप में हुई. हीना के पति अविनाश मुंबई में हजाम का काम करता है. इस जानकारी के बाद आशा ज्योति केंद्र की मदद मुंबई पुलिस ने की. महिला की पहचान वीडियो कॉल के जरिए परिजनों से कराई गई. विधिक कार्रवाई कर महिला को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- गाजीपुर: सद्भावना एक्सप्रेस की चार बोगियों से 48 बोरा घोंघा बरामद
पीड़ित महिला का पति मुंबई में हजाम का काम करता है. परिजनों से मिलवाने के बहाने वह महिला को सैदपुर ले आया और स्टेशन पर छोड़ फरार हो गया. आरपीएफ पुलिस ने महिला को सैदपुर पुलिस के हाथों सौंप दिया. जिसके बाद सैदपुर पुलिस ने उसे सखी वन स्टॉप सेंटर को सौंप दिया. उसके बाद किसी तरह महिला के परिजनों की पहचान हो पाई.
-नेहा राय, सखी, वन स्टॉप सेंटर