ETV Bharat / state

गाजीपुर: मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को स्टेशन पर छोड़ पति फरार - asha jyoti centre in ghazipur

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को उसका पति रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया. किसी तरह आशा ज्योति केंद्र और वन स्टॉप सेंटर की मदद से महिला के परिजनों को खोजने में कामयाबी मिली.

etv bharat
पत्नी को छोड़कर पति हुआ फरार
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 11:17 PM IST

गाजीपुर: जिले में एक पति अपनी मानसिक विक्षिप्त पत्नी को सैदपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया. महिला का पति मुंबई में हजाम का काम करता है. गाजीपुर आशा ज्योति केंद्र की मदद से महिला के परिजनों को खोजने में कामयाबी मिली.

पत्नी को छोड़कर पति हुआ फरार.

पत्नी को रेलवे स्टेशन पर छोड़ा
गुरुवार को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को रेलवे स्टेशन पर उसका पति छोड़कर फरार हो गया. सखी वन स्टॉप सेंटर की काउंसलिंग में महिला की पहचान 28 वर्षीय हीना के रूप में हुई. हीना के पति अविनाश मुंबई में हजाम का काम करता है. इस जानकारी के बाद आशा ज्योति केंद्र की मदद मुंबई पुलिस ने की. महिला की पहचान वीडियो कॉल के जरिए परिजनों से कराई गई. विधिक कार्रवाई कर महिला को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- गाजीपुर: सद्भावना एक्सप्रेस की चार बोगियों से 48 बोरा घोंघा बरामद

पीड़ित महिला का पति मुंबई में हजाम का काम करता है. परिजनों से मिलवाने के बहाने वह महिला को सैदपुर ले आया और स्टेशन पर छोड़ फरार हो गया. आरपीएफ पुलिस ने महिला को सैदपुर पुलिस के हाथों सौंप दिया. जिसके बाद सैदपुर पुलिस ने उसे सखी वन स्टॉप सेंटर को सौंप दिया. उसके बाद किसी तरह महिला के परिजनों की पहचान हो पाई.
-नेहा राय, सखी, वन स्टॉप सेंटर

गाजीपुर: जिले में एक पति अपनी मानसिक विक्षिप्त पत्नी को सैदपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया. महिला का पति मुंबई में हजाम का काम करता है. गाजीपुर आशा ज्योति केंद्र की मदद से महिला के परिजनों को खोजने में कामयाबी मिली.

पत्नी को छोड़कर पति हुआ फरार.

पत्नी को रेलवे स्टेशन पर छोड़ा
गुरुवार को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को रेलवे स्टेशन पर उसका पति छोड़कर फरार हो गया. सखी वन स्टॉप सेंटर की काउंसलिंग में महिला की पहचान 28 वर्षीय हीना के रूप में हुई. हीना के पति अविनाश मुंबई में हजाम का काम करता है. इस जानकारी के बाद आशा ज्योति केंद्र की मदद मुंबई पुलिस ने की. महिला की पहचान वीडियो कॉल के जरिए परिजनों से कराई गई. विधिक कार्रवाई कर महिला को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- गाजीपुर: सद्भावना एक्सप्रेस की चार बोगियों से 48 बोरा घोंघा बरामद

पीड़ित महिला का पति मुंबई में हजाम का काम करता है. परिजनों से मिलवाने के बहाने वह महिला को सैदपुर ले आया और स्टेशन पर छोड़ फरार हो गया. आरपीएफ पुलिस ने महिला को सैदपुर पुलिस के हाथों सौंप दिया. जिसके बाद सैदपुर पुलिस ने उसे सखी वन स्टॉप सेंटर को सौंप दिया. उसके बाद किसी तरह महिला के परिजनों की पहचान हो पाई.
-नेहा राय, सखी, वन स्टॉप सेंटर

Intro:दिमागी रूप से विक्षिप्त पत्नी को मुंबई से सैदपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर पति फरार

गाजीपुर । कहते हैं जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है। ऐसा ही एक वाकया गाजीपुर में नजर आया। जहां हजाम का काम करने वाला मुंबई निवासी पति, दिमागी रूप से विक्षिप्त महिला को सैदपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया। रिश्तेदारों से मिलवाने के बहाने महिला को सैदपुर लाया था पति। जिसके बाद गाजीपुर आशा ज्योति केंद्र की मदद से महिला के परिजनों को खोजने में कामयाबी मिली।

सखी वन स्टॉप सेंटर की काउंसलिंग में महिला की पहचान हीना 28 वर्षीय, पति अविनाश निवासी मुंबई के रूप में हुई। जिसके बाद मुंबई पुलिस से सहायता ली गई। महिला द्वारा बताए गए पते को कंफर्म किया गया। साथ ही परिजनों को वीडियो कॉल करके पहचान कराया गया। विधिक कार्रवाई कर महिला को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Body:सरकार द्वारा आशा ज्योति केंद्र व सखीं वन स्टॉप सेंटर चलाए जा रहे हैं। जिसमें महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार व पारिवारिक विवादों के त्वरित निस्तारण का प्रयास किया जा रहा है। जिससे पीड़िता को राहत मिल सके। सखी वन स्टॉप सेंटर गाजीपुर की काउंसलिंग से दिमागी रूप से विक्षिप्त महिला को उसका बिछड़ा हुआ परिवार मिला।

हालांकि महिला अपने घर का पता भी सही से नहीं बता पा रही थी। लेकिन सखी वन स्टॉप सेंटर के कर्मियों के द्वारा लगातार प्रयास किया गया। महिला की भाषा और काफी पूछताछ के बाद घर का पता चला। वीडियो कॉल के माध्यम से महिला से उसके बहन के बाद भी कराई गई।

Conclusion:सखी वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर नेहा राय ने बताया की पीड़ित महिला का पति मुंबई में नाई का काम करता है। परिजनों से मिलवाने के बहाने वह महिला को सैदपुर ले आया और स्टेशन पर छोड़ फरार हो गया। आरपीएफ पुलिस ने महिला को सैदपुर पुलिस के हाथों सौंप दिया। सैदपुर पुलिस ने उस महिला से काफी पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद सैदपुर पुलिस ने उसे सखी वन स्टॉप सेंटर को सौंप दिया।

बाइट - नेहा राय ( सखी वन स्टॉप सेंटर, काउंसलर ), विजुअल

उज्ज्वल कुमार राय, 7905590960


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.