गाजीपुर: रमजान के पाक महीने में स्थानीय प्रशासन की तरफ से लाउडस्पीकर से अजान पर बैन लगाया गया है. इस बाबत जिले के सांसद ने अनुमति के लिए 2 दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था, लेकिन मामले में कोई एक्शन न होने पर उन्होंने यूपी की योगी सरकार के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
सांसद अफजाल अंसारी ने जनहित याचिका दायर कर अजान के मामले में कोर्ट से गुहार लगाई है. इस मामले से जुड़ा सांसद अफजाल अंसारी का एक ऑडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद अफजाल अंसारी मनसूर नाम के एक शख्स से यह बोल रहे हैं कि गुरुवार को चीफ जस्टिस की कोर्ट में डिवीजन बेंच पर पीआईएल पर सुनवाई होनी है. यह पीआईएल पहले नंबर पर सुनवाई के लिए पेश की जाएगी. इंशा अल्लाह अल्लाह ताला से दुआ कीजिएगा की कुछ बेहतर हो जाए.