ETV Bharat / state

जीआरपी प्रभारी निकले करोना पॉजिटिव, बिहार से गाजीपुर आए थे इलाज कराने

author img

By

Published : May 2, 2020, 8:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से इलाज कराकर बिहार गए जीआरपी प्रभारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जीआरपी प्रभारी के संपर्क में आए 12 लोगों को आइसोलेट किया गया है.

ghazipur news
गाजीपुर डीएम

गाजीपुर: जिले में जीआरपी प्रभारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, पुलिस प्रशासन से लेकर डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, जीआरपी प्रभारी बिहार में तैनात हैं. 21 मार्च को वो गाजीपुर स्थित दिलदारनगर बाजार में इलाज के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर गए थे. जिला प्रशासन के निर्देश पर डायग्नोस्टिक सेंटर के चिकित्सक और कोरोना मरीज के परिजनों समेत 12 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

दरअसल जीआरपी प्रभारी बिहार के कैमूर के रहने वाले हैं. जो रोहतास जनपद के डेहरी आनसोन में तैनात हैं. तबीयत खराब होने पर वह बीते 21 मार्च को दिलदारनगर बाजार स्थित एक डॉक्टर के यहां इलाज और डायग्नोस्टिक सेंटर में ब्लड की जांच कराने गए थे. इसके बाद से ही वह लगातार ड्यूटी कर रहे थे.

etv bharat
गाजीपुर डीएम

एक माह बाद दोबारा उनकी तबीयत खराब हुई. जब बिहार मेडिकल टीम ने उनकी जांच कराई, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसके बाद चारो तरफ हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी सूचना कैमूर डीएम ने गाजीपुर जिला प्रशासन को दी.

सूचना मिलते ही गाजीपुर डीएम के निर्देश पर जीआरपी प्रभारी का इलाज करने वाले डॉक्टर के परिवार के पांच सदस्यों और डायग्नोस्टिक सेंटर के 7 कर्मचारियों को रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर में बने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है. सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा गया है.

गाजीपुर: जिले में जीआरपी प्रभारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, पुलिस प्रशासन से लेकर डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, जीआरपी प्रभारी बिहार में तैनात हैं. 21 मार्च को वो गाजीपुर स्थित दिलदारनगर बाजार में इलाज के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर गए थे. जिला प्रशासन के निर्देश पर डायग्नोस्टिक सेंटर के चिकित्सक और कोरोना मरीज के परिजनों समेत 12 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

दरअसल जीआरपी प्रभारी बिहार के कैमूर के रहने वाले हैं. जो रोहतास जनपद के डेहरी आनसोन में तैनात हैं. तबीयत खराब होने पर वह बीते 21 मार्च को दिलदारनगर बाजार स्थित एक डॉक्टर के यहां इलाज और डायग्नोस्टिक सेंटर में ब्लड की जांच कराने गए थे. इसके बाद से ही वह लगातार ड्यूटी कर रहे थे.

etv bharat
गाजीपुर डीएम

एक माह बाद दोबारा उनकी तबीयत खराब हुई. जब बिहार मेडिकल टीम ने उनकी जांच कराई, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसके बाद चारो तरफ हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी सूचना कैमूर डीएम ने गाजीपुर जिला प्रशासन को दी.

सूचना मिलते ही गाजीपुर डीएम के निर्देश पर जीआरपी प्रभारी का इलाज करने वाले डॉक्टर के परिवार के पांच सदस्यों और डायग्नोस्टिक सेंटर के 7 कर्मचारियों को रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर में बने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है. सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.