गाजीपुर: जमानियां कोतवाली क्षेत्र के भैदपुर गांव में बुधवार शाम करीब 6 बजे एक पिता-पुत्र की दबंगों ने जमकर पिटाई की थी. पिटाई के बाद दबंगों ने पुत्र को गोली मार दी थी. घायल युवक को आनन-फानन में वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को युवक की मौत हो गई. युवक के मौत के बाद गुस्साए ग्रमीणों ने सड़क जामकर जमकर प्रदर्शन किया.
दरअसल, मामला जमानिया कोतवाली क्षेत्र के भैदपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि भैदपुर गांव का रहने वाला युवक राजकुमार बिंद अपने पिता फूलचंद बिंद के साथ बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर उसका कुछ युवकों के विवाद हो गया. विवाद के बाद दबंग युवक राजकुमार के घर पहुंच गए. यहां दबंंगों ने राजकुमार और उसके पिता पर हमला बोल दिया. दबंगों ने राजकुमार और उसके पिता के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के बाद दबंगों ने राजकुमार पर फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली लगने से वह घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी में युवक को गोली मारी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
युवक को गोली लगने के बाद सभी दबंग वहां से भाग निकले. ग्रामीणों ने आनन-फानन में युवक राजकुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करया, जहां प्राथमिक उपचार कर उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. गुरुवार को ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मृतक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच में जुटी है. वहीं युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नहर के पास जमानियां–दिलदारनगर मार्ग को जाम कर दिया.