गाजीपुर : गाजीपुर के बंटी बबली गैंग के सदस्य सृष्टि राय की 53 लाख 48 हजार की संपत्ति को धारा 14(1) के तहत जिला प्रशासन ने डुगडुगी बजा कर कुर्क कर लिया है. दरसअल बंटी बबली गैंग के सरगना उपेंद्र राय ने पत्नी और अन्य रिश्तेदारों को मिलाकर एक गैंग बनाया था. यह गैंग नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है. गैंग के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले दिनों गैंग लीडर उपेंद्र राय ने खोज करीमुद्दीनपुर थाने में सरेंडर कर दिया है.
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी के आदेश पर धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया- कलाप निवारण अधिनियम 1986 के विरुद्ध अभियुक्त/गैंग लीडर उपेन्द्र राय पुत्र प्रदीप राय निवासी 303 ब्लूमबर्ग टाँवर ओमेक्स हाईट, विभूतिखंड, लखनऊ पूर्वी (कमिश्नरेट लखनऊ) की गैंग की सदस्य अभियुक्ता सृष्टि राय पुत्री रामअशीष राय निवासी ग्राम हैबतपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया की 53 लाख 48 हजार रुपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया.
कुर्क की कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद ग़ाज़ीपुर के द्वारा अभियुक्त गैंग लीडर उपेन्द्र राय पुत्र प्रदीप राय निवासी 303 ब्लूमबर्ग टाॅवर ओमेक्स हाईट, विभूतिखंड, लखनऊ पूर्वी (कमिश्नरेट लखनऊ ) की गैंग की सदस्य अभियुक्ता सृष्टि राय पुत्री रामअशीष राय निवासी ग्राम हैबतपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया पर की गई. आरोपी ने गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक तथा भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अकेले एवं सामूहिक रूप से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त होकर बेनाम अचल संपत्ति अर्जित की.
अभियुक्त ने संगठित आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से अपनी पैतृक आबादी की भूमि (आ0नं0-452 रकबा 2.845 हे0डी0 आबादी) पर ग्राम हैबतपुर परगना एवं तहसील व जिला बलिया में भवन का निर्माण कराया गया. जिसकी कीमत 53 लाख 48 हजार रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया. सृष्टि राय पुत्री राम आशीष राय -निवासी ग्राम हैबतपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया हालपता- 303 ब्लूम बर्ग टावर ओमेक्स हाईट, विभूतिखंड, गोमतीनगर लखनऊ है. इनके खिलाफ 204/22 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 506, 120B गाजीपुर और 659/22 धारा 406/420/504/506 भादवि थाना विभूतिखंड लखनऊ पूर्वी कमिश्नरेट में मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें : गाजीपुर में पारिवारिक बंटवारे को लेकर हुए विवाद को निपटाने गई पुलिस पर पथराव, एक सिपाही घायल