ETV Bharat / state

नवरात्रि पर डीएम की अपील- घरों में करें पूजा, जिंदा रहे तो मंदिर में भी कर लेंगे - गाजीपुर में लॉकडाउन

यूपी के गाजीपुर में लॉकडाउन के बीच नवरात्रि का पहला दिन होने से लोग मंदिर जाने का प्रयास कर रहे हैं. डीएम ओम प्रकाश आर्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों में ही पूजा करें. अगर जिंदा रहे तो मंदिर में भी कर लेंगे.

ghazipur dm appeals on navratri
गाजीपुर डीएम ओम प्रकाश आर्य.
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 7:13 PM IST

गाजीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से पूरे देश को 21 दिन तक लॉकडाउन करने का एलान किया है. कोरोना वायरस से निपटने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. वहीं आज नवरात्र और 21 दिन के लॉकडाउन का भी पहला दिन है. कई श्रद्धालु नजदीकी मंदिर में जाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वह घरों में ही नवरात्र की पूजा करें.

डीएम ने की अपील.

'घर में करें पूजा-अर्चना'
डीएम ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि लॉकडाउन सभी लोगों के लिए बहुत जरूरी है. अगर वह जिंदा रहेंगे तो आगे पूजा करेंगे. इसलिए जिंदा रहना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि यह वायरस इतना खतरनाक है कि इससे बचने के लिए यह बहुत जरूरी है कि लोग अपने घरों में रहें और पूजा-अर्चना अपने घरों में बैठकर ही करें. इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

'घर से न निकलें बाहर'

वहीं डीएम ने जनपदवासियों से अपील की कि वह सभी कोरोना के फैलने की चेन को तोड़ने के लिए अपने घरों में रहें. खाने-पीने की वस्तुएं और जरूरत के सामान उनके घर और मोहल्ले तक उपलब्ध होंगे. इसके लिए उन्हें घर से बाहर नहीं निकलना है. इसी तरीके से इस कोरोना वायरस से जीत मिल सकती है. इसमें सभी सहयोग करें.
ये भी पढ़ें: ताक पर रखी एडवाइजरी, लाइन लगवाकर थर्मल स्क्रीनिंग कर रहा गाजीपुर स्वास्थ्य विभाग

गाजीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से पूरे देश को 21 दिन तक लॉकडाउन करने का एलान किया है. कोरोना वायरस से निपटने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. वहीं आज नवरात्र और 21 दिन के लॉकडाउन का भी पहला दिन है. कई श्रद्धालु नजदीकी मंदिर में जाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वह घरों में ही नवरात्र की पूजा करें.

डीएम ने की अपील.

'घर में करें पूजा-अर्चना'
डीएम ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि लॉकडाउन सभी लोगों के लिए बहुत जरूरी है. अगर वह जिंदा रहेंगे तो आगे पूजा करेंगे. इसलिए जिंदा रहना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि यह वायरस इतना खतरनाक है कि इससे बचने के लिए यह बहुत जरूरी है कि लोग अपने घरों में रहें और पूजा-अर्चना अपने घरों में बैठकर ही करें. इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

'घर से न निकलें बाहर'

वहीं डीएम ने जनपदवासियों से अपील की कि वह सभी कोरोना के फैलने की चेन को तोड़ने के लिए अपने घरों में रहें. खाने-पीने की वस्तुएं और जरूरत के सामान उनके घर और मोहल्ले तक उपलब्ध होंगे. इसके लिए उन्हें घर से बाहर नहीं निकलना है. इसी तरीके से इस कोरोना वायरस से जीत मिल सकती है. इसमें सभी सहयोग करें.
ये भी पढ़ें: ताक पर रखी एडवाइजरी, लाइन लगवाकर थर्मल स्क्रीनिंग कर रहा गाजीपुर स्वास्थ्य विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.