ETV Bharat / state

जिला पंचायत की बैठक में मीडिया को लेकर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष आमने-सामने - Sapna Singh

गाजीपुर में जिला पंचायत की बैठक में पत्रकारों को लेकर जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह (District Panchayat President Sapna Singh) और पूर्व मंत्री व सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह आमने-सामने हो गये.

जिला पंचायत की बैठक में विवाद के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने कही ये बातें..
जिला पंचायत की बैठक में विवाद के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने कही ये बातें..
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 10:25 PM IST

जिला पंचायत की बैठक में विवाद के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने कही ये बातें..

गाजीपुरः जिला पंचायत हाल में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष (Ghazipur District Panchayat President) की अध्यक्षता में जिले के विकास कार्यों को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी. बैठक में जमानिया सपा विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, जंगीपुर से सपा विधायक बीरेंद्र यादव, मोहम्मदाबाद से सपा विधायक शोहैब उर्फ मन्नू अंसारी, सुभासपा से जखनिया विधयाक वेदी राम, सदर से सपा विधायक जै किशन साहू और जिला प्रशासन की तरफ से मुख्य विकास अधिकारी (Chief development officer) श्री प्रकाश गुप्ता समेत तमाम विभाग के अधिकारियों और जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख मौजूद रहे. जहां पर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की गई.

जिला पंचायत सदस्यों द्वारा पने अपने क्षेत्र की समस्या और विकास कार्यो का मुद्दा उठाया जा रहा था. इसी बीच सपा समर्थक जिला पंचायत सदस्यों द्वारा सदन में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के खिलाफ हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्यों को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह (District Panchayat President Sapna Singh) मंच से जिला पंचायत सदस्यों पर आरोप लगाया कि कुछ सदस्य ईंट भट्ठों के साथी मीडिया में भी उनकी शिकायत के साथ बेइज्जत भी करते हैं. जिसको मीडिया कवरेज भी कर रही थी. जमानिया से सपा विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों का बचाव करते हुए उस मुद्दे से भटकाने के लिए मीडिया के सदन में आने पर सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने मंच से कहा कि मीडिया को किसने बुलाया है. मीडिया को बाहर का रास्ता दिखाने लगे. इस पर मीडिया के कुछ साथी जिला पंचायत अध्यक्ष और सूचना अधिकारी के आमंत्रण पर आने का हवाला दिया और इस बात को मंच से जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने भी स्वीकार किया.

इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सपना ने कहा कि आज जिले के विकास कार्यों को लेकर बैठक बुलाई गई थी. बैठक में बिना वजह से कुछ पंचायत सदस्य हंगामा कर रहे थे. लेकिन हंगामा कर के नहीं सामान्य तौर पर भी अपनी बात कह सकते थे. हंगामा की वजह किसी सदस्य को कम और अधिक बजट मिलने को लेकर कर रहे थे. वहीं, मीडिया को सदन से बाहर करने के सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं था, विधायक चाहते थे कि सदन में हो रही बातें बाहर न जाए. इस दौरान उन्होंने ये भी माना कि विधायक से थोड़ी गलती हो गई है. उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. अब से सदन में इस तरह का दुर्व्यवहार कतई नहीं होने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, राहुल गांधी जन्म से पीएम पद के दावेदार लेकिन कभी बनेंगे नहीं

जिला पंचायत की बैठक में विवाद के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने कही ये बातें..

गाजीपुरः जिला पंचायत हाल में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष (Ghazipur District Panchayat President) की अध्यक्षता में जिले के विकास कार्यों को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी. बैठक में जमानिया सपा विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, जंगीपुर से सपा विधायक बीरेंद्र यादव, मोहम्मदाबाद से सपा विधायक शोहैब उर्फ मन्नू अंसारी, सुभासपा से जखनिया विधयाक वेदी राम, सदर से सपा विधायक जै किशन साहू और जिला प्रशासन की तरफ से मुख्य विकास अधिकारी (Chief development officer) श्री प्रकाश गुप्ता समेत तमाम विभाग के अधिकारियों और जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख मौजूद रहे. जहां पर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की गई.

जिला पंचायत सदस्यों द्वारा पने अपने क्षेत्र की समस्या और विकास कार्यो का मुद्दा उठाया जा रहा था. इसी बीच सपा समर्थक जिला पंचायत सदस्यों द्वारा सदन में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के खिलाफ हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्यों को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह (District Panchayat President Sapna Singh) मंच से जिला पंचायत सदस्यों पर आरोप लगाया कि कुछ सदस्य ईंट भट्ठों के साथी मीडिया में भी उनकी शिकायत के साथ बेइज्जत भी करते हैं. जिसको मीडिया कवरेज भी कर रही थी. जमानिया से सपा विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों का बचाव करते हुए उस मुद्दे से भटकाने के लिए मीडिया के सदन में आने पर सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने मंच से कहा कि मीडिया को किसने बुलाया है. मीडिया को बाहर का रास्ता दिखाने लगे. इस पर मीडिया के कुछ साथी जिला पंचायत अध्यक्ष और सूचना अधिकारी के आमंत्रण पर आने का हवाला दिया और इस बात को मंच से जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने भी स्वीकार किया.

इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सपना ने कहा कि आज जिले के विकास कार्यों को लेकर बैठक बुलाई गई थी. बैठक में बिना वजह से कुछ पंचायत सदस्य हंगामा कर रहे थे. लेकिन हंगामा कर के नहीं सामान्य तौर पर भी अपनी बात कह सकते थे. हंगामा की वजह किसी सदस्य को कम और अधिक बजट मिलने को लेकर कर रहे थे. वहीं, मीडिया को सदन से बाहर करने के सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं था, विधायक चाहते थे कि सदन में हो रही बातें बाहर न जाए. इस दौरान उन्होंने ये भी माना कि विधायक से थोड़ी गलती हो गई है. उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. अब से सदन में इस तरह का दुर्व्यवहार कतई नहीं होने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, राहुल गांधी जन्म से पीएम पद के दावेदार लेकिन कभी बनेंगे नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.