ETV Bharat / state

यूट्यूबर गंगा को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज, जांच में जुटी पुलिस - Deadly Attack on Eunuch

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बाइकसवार बदमाशों ने गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय पर फायरिंग कर दी. गोली गंगा के कंधे में लगी है. हमले की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. पुलिस सीसीटीवी खंगालने और जांच की बात कह रही है. (Ghazipur Crime News)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 1:56 PM IST

गाजीपुर के यूट्यूबर गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय को गोली लगी.

गाजीपुर : गाजीपुर में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने यूट्यूबर गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय को गोली मार दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए. गोली गंगा के कंधे में लगी है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गंगा को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालात स्थिर बताई जा रही है. (Ghazipur Crime News)

जानकारी के मुताबिक नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव में देर साम दुकान से समान लेकर घर लौट रहे गंगा किन्नर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. अचानक गोलीबारी से गंगा किन्नर घबरा गई और मदद के लिए गुहार लगाई. इसी बीच बदमाश मौके से भाग निकले. कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से गंगा को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. गंगा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

घटना स्थल पर पहुंचे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ ने बताया कि बरहपुर गांव में गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. गोली कंधे में लगी है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर है. अज्ञात बदमाशों की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास और रूट के सीडीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. घटना की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : गाजीपुर डबल मर्डर केसः पीड़ित परिवार से मिलकर सांसद की आंखों से छलके आंसू

किडनैपिंग और रेप मामले में इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली

गाजीपुर के यूट्यूबर गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय को गोली लगी.

गाजीपुर : गाजीपुर में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने यूट्यूबर गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय को गोली मार दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए. गोली गंगा के कंधे में लगी है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गंगा को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालात स्थिर बताई जा रही है. (Ghazipur Crime News)

जानकारी के मुताबिक नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव में देर साम दुकान से समान लेकर घर लौट रहे गंगा किन्नर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. अचानक गोलीबारी से गंगा किन्नर घबरा गई और मदद के लिए गुहार लगाई. इसी बीच बदमाश मौके से भाग निकले. कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से गंगा को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. गंगा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

घटना स्थल पर पहुंचे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ ने बताया कि बरहपुर गांव में गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. गोली कंधे में लगी है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर है. अज्ञात बदमाशों की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास और रूट के सीडीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. घटना की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : गाजीपुर डबल मर्डर केसः पीड़ित परिवार से मिलकर सांसद की आंखों से छलके आंसू

किडनैपिंग और रेप मामले में इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.