ETV Bharat / state

वेतन नहीं मिलने से नाराज विद्युत संविदा कर्मियों ने ठप की आपूर्ति, 4 घंटे बंद रहा विद्युत आपूर्ति

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 9:55 PM IST

वेतन नहीं मिलने से नाराज गाजीपुर जिले के संविदा विद्युत कर्मियों ने मंगलवार को करीब 4 घंटे तक बाधित रखा विद्युत आपूर्ति. वेतन मिलने के आश्वासन पर बिजली आपूर्ति हुआ शुरू.

4 घंटे बंद रहा विद्युत आपूर्ति
गाजीपुर में 4 घंटे बंद रहा विद्युत आपूर्ति

गाजीपुर : वेतन नहीं मिलने से नाराज गाजीपुर जिले के विद्युत संविदा कर्मियों ने मंगलवार को विद्युत आपूर्ति ठप कर दी. करीब 4 घंटे तक संविदा कर्मियों ने विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया. विद्युत आपूर्ति ठप होने के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे. आनन-फानन में अधिकारियों ने भारत एंटरप्राइजेज कंपनी जो संविदा कर्मियों को सप्लाई देती है उस से वार्ता की. वार्ता के क्रम में बिजली कर्मचारियों ने लगभग 4 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति शुरू किया.

दरअसल, पूरे प्रदेश में बिजली की व्यवस्था संविदा कर्मियों के हाथों में है. इन्हीं संविदा कर्मियों के भरोसे इन दिनों बिजली विभाग चल रहा है. बावजूद इसके संबंधित कंपनी इन संविदा कर्मियों का वेतन पिछले कई महीनों से बाधित किए हुए हैं. इसको लेकर मंगलवार को इनका गुस्सा छलक पड़ा. इन लोगों ने करीब 4 घंटे तक बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से बाधित कर दिया. बिजली सप्लाई बंद होने के बाद विभागीय कर्मियों और अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे. आनन-फानन में भारत एंटरप्राइजेज कंपनी से अधिकारियों ने संपर्क किया. बता दें, भारत एंटरप्राइजेज कंपनी ही संविदा कर्मियों को बिजली सप्लाई देती है. अधिकारियों के बातचीत पर संविदा विद्युत कर्मचारियों ने लगभग 4 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति शुरू किया.

इसे भी पढ़ें- मेरे पिता अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं : स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी

संविदा कर्मियों ने बताया कि हम लोगों का कई माह का वेतन बकाया है. लगातार कहे जाने के बाद भी संबंधित कंपनी और विभाग के अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंगता है. इसी के कारण आज मजबूरी में बिजली व्यवस्था को बाधित करना पड़ा है. वहीं, पीरनगर उपकेंद्र के एसएचओ ने भी स्वीकार किया कि संविदा कर्मियों ने करीब 4 घंटे बिजली बाधित किया. जब इस बारे में अधीक्षण अभियंता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित कंपनी से बात की गई है. जल्द ही इनका वेतन भेजा जाएगा. साथ ही संबंधित कंपनी के खिलाफ आगे से टेंडर नहीं दिए जाने को लेकर विभागीय पत्र भी जारी किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजीपुर : वेतन नहीं मिलने से नाराज गाजीपुर जिले के विद्युत संविदा कर्मियों ने मंगलवार को विद्युत आपूर्ति ठप कर दी. करीब 4 घंटे तक संविदा कर्मियों ने विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया. विद्युत आपूर्ति ठप होने के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे. आनन-फानन में अधिकारियों ने भारत एंटरप्राइजेज कंपनी जो संविदा कर्मियों को सप्लाई देती है उस से वार्ता की. वार्ता के क्रम में बिजली कर्मचारियों ने लगभग 4 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति शुरू किया.

दरअसल, पूरे प्रदेश में बिजली की व्यवस्था संविदा कर्मियों के हाथों में है. इन्हीं संविदा कर्मियों के भरोसे इन दिनों बिजली विभाग चल रहा है. बावजूद इसके संबंधित कंपनी इन संविदा कर्मियों का वेतन पिछले कई महीनों से बाधित किए हुए हैं. इसको लेकर मंगलवार को इनका गुस्सा छलक पड़ा. इन लोगों ने करीब 4 घंटे तक बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से बाधित कर दिया. बिजली सप्लाई बंद होने के बाद विभागीय कर्मियों और अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे. आनन-फानन में भारत एंटरप्राइजेज कंपनी से अधिकारियों ने संपर्क किया. बता दें, भारत एंटरप्राइजेज कंपनी ही संविदा कर्मियों को बिजली सप्लाई देती है. अधिकारियों के बातचीत पर संविदा विद्युत कर्मचारियों ने लगभग 4 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति शुरू किया.

इसे भी पढ़ें- मेरे पिता अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं : स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी

संविदा कर्मियों ने बताया कि हम लोगों का कई माह का वेतन बकाया है. लगातार कहे जाने के बाद भी संबंधित कंपनी और विभाग के अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंगता है. इसी के कारण आज मजबूरी में बिजली व्यवस्था को बाधित करना पड़ा है. वहीं, पीरनगर उपकेंद्र के एसएचओ ने भी स्वीकार किया कि संविदा कर्मियों ने करीब 4 घंटे बिजली बाधित किया. जब इस बारे में अधीक्षण अभियंता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित कंपनी से बात की गई है. जल्द ही इनका वेतन भेजा जाएगा. साथ ही संबंधित कंपनी के खिलाफ आगे से टेंडर नहीं दिए जाने को लेकर विभागीय पत्र भी जारी किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.